सीजी भास्कर, 06 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिजन शव को खाट पर रखकर 7 किलोमीटर पैदल चले। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। यह पूरा मामला लखनपुर विकासखंड का है। इस घटना को लेकर लखनपुर जनपद के CEO वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि घटोन में कुल 44 परिवार और 162 जनसंख्या है। पटकुरा से घटोन के बीच 7 किलोमीटर वन मार्ग है। वन मार्ग में सड़क निर्माण जनपद या प्रशासन नहीं करा सकता है। सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी होना स्वाभाविक है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम घटोन का रहने वाला यशपाल तिग्गा (18 वर्ष) कक्षा 12वीं का छात्र था। वो कुन्नी में रहकर पढ़ाई कर रहा था। यशपाल के पिता सुरेंद्र तिग्गा ने बताया कि उसे पहले से कुछ परेशानी थी, उसे चक्कर आते थे। वह ज्यादा दूर तक चल भी नहीं पाता था। डॉक्टरों को दिखाया लेकिन वह ठीक नहीं हुआ। शनिवार की रात जब यशपाल की हालत बिगड़ी तो उसे कुन्नी में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसका शव लाने ग्रामीण और परिजन कुन्नी पहुंचे। शव को पटकुरा तक वाहन से लाया गया लेकिन वहां से घटोन तक पैदल ही खाट पर ले जाने को वे मजबूर हो गए। दरअसल, घटोन गांव तक सड़क ही नहीं बनी है। पटकुरा गांव तक ही वाहन पहुंच पाते हैं। इसके बाद ग्रामीण पैदल 7 किलोमीटर पहाड़ी चढ़कर घटोन गांव पहुंचते हैं। शव ले जाने के लिए भी खाट और बांस का सहारा लेना पड़ा। इससे पहले भी गांव के लोगों ने एक बीमार व्यक्ति को पैदल ले जाने का वीडियो वायरल किया था।
घटोन गांव के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क जर्जर है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने शासन-प्रशासन ने सड़क बनाने की मांग की है। सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है। ऐसे में वाहन तो आ ही नहीं सकते। उनका कहना है कि जब प्रशासन ही ध्यान नहीं देगी, तो हम किसके पास जाएं..?