देवरिया (UP): उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में मंगलवार को थाने के बाहर एक अजीबोगरीब घटना हुई, जिसने पुलिस की भूमिका और पारिवारिक विवादों के तनाव को एक बार फिर सवालों के घेरे में ला दिया। बात सुलह की हो रही थी, लेकिन मामला वहां से बिगड़ गया जहां से किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी – जीजा के एक डांट से साले का पारा चढ़ गया और देखते ही देखते मारपीट हो गई। सबसे हैरान करने वाला मोड़ तब आया जब साले ने अपने जीजा के छोटे भाई की सिर से नकली विग उखाड़ ली और लेकर भाग निकला।
क्या है पूरा मामला?
मामला देवरिया के बहोर गांव का है। यहां के रहने वाले सूरज सोनकर और उनकी पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से घरेलू विवाद चल रहा था। पत्नी पति के व्यवहार से नाराज़ होकर अपने मायके लौट गई थी और महिला थाने में सूरज के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई थी।
मंगलवार को दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया ताकि विवाद सुलझाया जा सके। पुलिस की मध्यस्थता से माहौल शांत रहा और पत्नी ससुराल लौटने को तैयार हो गई। लेकिन जैसे ही थाने से बाहर निकले, सूरज ने पत्नी से तेज आवाज़ में कुछ कहा – और यहीं से मामला भड़क गया।
साले का गुस्सा फूटा, प्रधान को बनाया निशाना
पत्नी के परिजन—पिता, भाई और अन्य लोग—सूरज की इस हरकत से नाराज हो गए। उन्होंने सूरज के छोटे भाई संदीप सोनकर पर हमला कर दिया। संदीप न सिर्फ सूरज के भाई हैं, बल्कि ग्राम प्रधान भी हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, साले ने सबसे पहले संदीप के सिर से नकली बालों की विग खींच ली और फिर लात-घूंसे बरसाए गए।
भीड़ में मौजूद लोगों ने प्रधान को नीचे गिराकर पीटा। संदीप को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
पुलिस पर गंभीर सवाल
संदीप ने आरोप लगाया कि घटना महिला थाने के ठीक बाहर हुई, जहां पुलिसकर्मी मौजूद थे। लेकिन न किसी ने बीच-बचाव किया, न ही हमलावरों को रोका गया। ये घटना पुलिस की निष्क्रियता और सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।
FIR दर्ज, मामला तूल पकड़ रहा
घटना के बाद संदीप सोनकर ने महिला के पिता और भाई सहित तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई होगी।