सीजी भास्कर, 08 जुलाई। घासीदास नगर भिलाई में कल दोपहर कचरा फेंकने से उपजे विवाद पर दो परिवारों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान आपस में लोग भिड़े और ईंटा और डंडा लेकर एक दूसरे को मारने लगे। मोहल्ले के लोगों ने जामुल पुलिस को सूचना दी तो पुलिस दोनों पक्ष को थाना लेकर आई और काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया।
जामुल थाना पहुंची शेख हीना ने बताया कि वह क्वाटर नबंर 110 घासीदास नगर जामुल निवासी है तथा किराना दुकान चलाती है। कल दोपहर उसकी पड़ोसन तमन्ना अंसारी ने घर के सामने कचरा फेंका और मेरी नंनद परवीन निशा से विवाद करने लगी। मना करने पर तमन्ना और उसके पिता अरशद अंसारी दोनों ने एक राय हो जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का व ईटे से मारपीट की। हीना के सिर, नाक व कान में चोट आई है। झुमाझटकी में हीना के दोनों कान की बाली गिर कर गुम हो गई है।
जबकि तमन्ना अंसारी ने पुलिस को बताया कि वह बीए की छात्रा है। घर के सामने कचरा फेंकने से मना करने पर पड़ोसी शेख शकूर ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का, लात व डण्डा से मारपीट की है। तमन्ना के सिर, हाथ, गले, पेट में चोट आई है। जामुल पुलिस ने हीना की रिपोर्ट पर तमन्ना और अरशद के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5) और 351(2) तथा तमन्ना की शिकायत पर शेख शकूर के खिलाफ 115(2), 296 और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।