सीजी भास्कर 5 मार्च कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया. एक्ट्रेस के पास से पुलिस ने 14.8 किलोग्राम सोना बरामद किया है.रान्या राव पर सोने की तस्करी के आरोप है. एक्ट्रेस अपनी लगातार इंटरनेशनल ट्रिप्स की वजह से DRI की निगरानी में बनी हुई थीं.
पुलिस को लंबे समय से एक्ट्रेस पर सोने की तस्करी का शक था. 3 मार्च को जब दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट लेकर रान्या बेंगलुरु पहुंची तो उनकी तलाशी की गई, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को सारा सोना पता लगाने में कड़ी मश्क्कत करनी पड़ी है.डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि अभिनेत्री रान्या राव ने ज्यादातर सोना अपने शरीर में पहना हुआ था, साथ ही उन्होंने अपने कपड़ों में गोल्ड बार्स (सोने की छड़ें) छिपा रखे थे.
जिसकी शुरुआती कीमत 12 करोड़ रुपये से ज़्यादा बताई जा रही है. रान्या राव को सोमवार की रात गिरफ्तार करने के बाद उन्हें इकोनॉमिक ऑफेंस कोर्ट में पेश किया गया था. पेशी के बाद एक्ट्रेस को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.कहां-कहां से निकला सोना?एक्ट्रेस से सोना बरामद करने में पुलिस के पसीने छूट गए. पहले तो पुलिस को समझ ही नहीं आया कि आखिर एक्ट्रेस ने सोना कहां छुपाया है. DRI अधिकारियों ने जब जांच शुरू की तो रान्या राव ने अपने कपड़ों में सोने की छड़ें छिपा रखी थी.
उन्हें बाहर निकाला गया. पुलिस ने जैकेट की तलाशी ली तो उसमें भी सोना बरामद हुआ. रान्या के बेल्ट से भी पुलिस को सोना मिला है.कैसे हुआ पुलिस को शक?डायरेक्टर ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है. DRI के अधिकारियों ने बताया कि रान्या राव बार-बार अंतरराष्ट्रीय यात्राएं कर रही थीं. इसी के चलते वो निगरानी में थीं. पिछले 15 दिनों के भीतर 4 बार ट्रैवल हिस्ट्री के कारण पहले से ही शक था. वो हमेशा अपने पिता के नाम की धौंस देकर चेंकिग से बच जाया करती थीं. अब आगे जांच की जा रही है कि क्या ये पिछली यात्राओं के दौरान भी सोना लेकर आईं हैं या फिर नहीं.
फिलहाल उनसे इस मामले में पूछताछ की जा रही है.आईपीएस रामचंद्र राव की बेटी हैं रान्यारान्या राव कर्नाटक के सीनियर पुलिस अधिकारी के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. रामचंद्र कर्नाटक के पुलिस आवास निगम में डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस के पद पर तैनात हैं. रान्या राव साल 2014 में माणिक्य फिल्म में वे कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप के साथ दिखाई दी थी.रान्या राव ने अपने अब तक के करियर में सिर्फ 3 फिल्मों में काम किया है.