सीजी भास्कर, 08 नवंबर। दुर्ग पुलिस (Durg Police) ने भिलाई नगर के सेक्टर-6 स्थित दुकान के पास 27 हजार रूपये का गांजा जब्त किया है। यह गांजा किसने रखा था, इसकी पतासाजी भिलाई नगर पुलिस कर रही है। (Ganja seized in Bhilai)
मिली जानकारी के अनुसार बीएसपी टाउनशिप बी मार्केट सेक्टर-6 अस्पताल के सामने स्थित चाय नाश्ता ठेला के पास ढाई किलो गांजा पुलिस ने जब्त किया है। गांजा पैकेट को चूहे कुतर रहे थे।
चाय नाश्ता ठेला के नीचे रेक में मिला गांजा : Ganja seized in Bhilai
भिलाई नगर पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-6 में अलग-अलग पैकेट में गांजा पड़ा हुआ है। पुलिस टीम तत्काल सेक्टर-6 बी मार्केट दिलीप देवांगन का नाश्ता ठेला पहुंची। जहां ठेला के नीचे भाग में अवैध गांजा का 3 पैकेट रखा मिला।

एक पैकेट चूहा खा रहे थे, 3 पैकेट जब्त
पुलिस ने बताया कि सेक्टर-6 बी मार्केट बीएसपी अस्पताल के सामने दिलीप देवांगन का नाश्ता ठेला है। जो कि तफ्तीश के दौरान बंद हालत में मिला। ठेला के नीचे बने रेक में एक बड़ा खाखी रंग का पैकेट, एक छोटा खाखी रंग का पैकेट जिसका सामने के भाग को चूहा खाया था, गवाहों के समक्ष जब्त किया गया है। बाजू में बने पान ठेला से तराजू बाट से वजन किया गया।

जब्त गांजा का कुल वजन 2477 ग्राम है। पंचनामा तैयार कर साक्षियों की उपस्थिति में यह गांजा जब्त किया गया है। अज्ञात आरोपी के संबंध में पतासाजी की जा रही है।
दुश्मनी की भावना से किसी ने रखा – देवांगन Ganja seized in Bhilai
नाश्ता ठेला के संचालक दिलीप देवांगन को तलब कर पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं होना बताया गया है। ठेला संचालक ने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति दुश्मनी की भावना से गांजा वहां रख दिया होगा।
