सीजी भास्कर, 27 सितंबर। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सामने आए Wife and Lover Murder Case ने पुलिस और स्थानीय लोगों को चौंका दिया। एक साल पुरानी गुत्थी डीएनए टेस्ट (DNA Test) और कब्र से शव निकालने की कार्रवाई के बाद सुलझी। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या मामले में पत्नी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
लव मैरिज से शुरू हुई दुश्मनी, बना Wife and Lover Murder Case का कारण
जानकारी के मुताबिक, आकाश सिंह और लवली सिंह ने अगस्त 2024 में भागकर शादी की थी। लेकिन यह रिश्ता परिवार और युवती के एक्स बॉयफ्रेंड अभिनव सिंह को मंजूर नहीं था। Love Marriage ने ही बाद में आकाश की जान ले ली। परिवार और एक्स बॉयफ्रेंड की साजिश से बना यह पूरा Wife and Lover Murder Case।
शव मिला तालाब में, पहचान न होने पर दफनाया गया
29 सितंबर 2024 को महासमुंद के घोड़ारी तालाब में एक युवक का शव मिला था। सिर पर गहरे घाव के निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका जताई गई। लेकिन पहचान न हो पाने के कारण शव को दफना दिया गया। करीब एक साल बाद पुलिस को रायपुर से दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट का सुराग मिला और डीएनए टेस्ट के लिए कब्र से शव निकाला गया।
पांच साल का लिव-इन रिलेशन, फिर Wife and Lover Murder Case
पुलिस जांच में यह सामने आया कि लवली सिंह पहले से ही अभिनव के साथ पांच साल तक Live-in Relationship में थी। आकाश और अभिनव दोस्त थे, लेकिन लवली और आकाश की नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने शादी कर ली। यह रिश्ता परिवार और अभिनव को नागवार गुजरा। यही कारण बाद में Wife and Lover Murder Case बना।
पिता, भाइयों और प्रेमी ने मिलकर की हत्या
25 सितंबर 2024 को लवली के पिता ने दोनों को घर बुलाया। वहां विवाद हुआ और आकाश पर पिता, भाइयों और अभिनव ने हमला कर दिया। पीट-पीटकर उसकी हत्या की गई। इसके बाद शव को स्कूटी से तालाब तक ले जाकर फेंक दिया गया। हत्या के बाद आरोपी यूपी भाग गए और सोशल मीडिया पर तस्वीरें डालते रहे, ताकि शक न हो।
पुलिस की कार्रवाई और Wife and Lover Murder Case का पर्दाफाश
महासमुंद पुलिस ने डीएनए टेस्ट और क्राइम डाटा एनालिसिस की मदद से पूरे मामले का खुलासा किया। लवली सिंह, अभिनव सिंह, अभिलाख सिंह, गौरव और वीरू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या और सबूत छुपाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया।