सीजी भास्कर 25 जुलाई
हापुड़ (उत्तर प्रदेश):
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को होटल में उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया, जिसके बाद जो हुआ वो किसी फिल्मी ड्रामे से कम नहीं था। मामला इतना बिगड़ गया कि प्रेमी को जान बचाकर नग्न अवस्था में सड़क पर भागना पड़ा। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पति ने होटल में मारा छापा, पत्नी मिली प्रेमी संग आपत्तिजनक हाल में
घटना सिंभावली थाना क्षेत्र के एक होटल की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ चौपला मोहल्ला निवासी एक महिला का अपने पति से काफी समय से विवाद चल रहा था। पति को अपनी पत्नी के व्यवहार पर पहले से शक था, और जब उसने गुरुवार को उसका पीछा किया तो शक यकीन में बदल गया।
सूत्रों के मुताबिक महिला अपने प्रेमी के साथ होटल सफारी पहुंची थी। पति ने अपने परिजनों के साथ होटल में छापा मारा। कमरे का दरवाज़ा खुलते ही वह हैरान रह गया – पत्नी अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मौजूद थी।
प्रेमी की पिटाई के बाद सड़क पर हुई निर्वस्त्र भगदड़
गुस्साए पति और उसके परिजनों ने मौके पर ही प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से घबराकर युवक नग्न अवस्था में ही कमरे से भाग निकला और होटल से लेकर मुख्य सड़क तक दौड़ता रहा। लोगों की भीड़ जुट गई और किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
वहीं, पत्नी ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया और काफी देर तक बाहर नहीं निकली। बताया जा रहा है कि महिला ने पूर्व में अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा रखी थी।
पुलिस ने शुरू की जांच, वीडियो से खुल सकते हैं कई राज
इस शर्मनाक घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो को भी संज्ञान में लिया गया है। स्थानीय थाना प्रभारी का कहना है कि सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।