सीजी भास्कर, 19 अगस्त |
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। लैलूंगा थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच हुए मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। खाना नहीं बनाने की बात पर पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। अब कोर्ट ने आरोपी पति को आजीवन कारावास और 1 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
मामला क्या है?
यह घटना 16 अक्टूबर 2023 की रात की है। पुलुराम कुम्हार (65) और उसकी पत्नी सुकरी बाई कुम्हार के बीच रात करीब 9 बजे खाना नहीं बनाने को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में आकर पुलुराम ने पत्नी की हाथ-मुक्कों से इतनी पिटाई कर दी कि वह मौके पर ही बेहोश हो गई और उसकी मौत हो गई।
भाई ने दर्ज कराई FIR
अगले दिन सुबह जब मृतका का भाई नंदलाल कुम्हार बहन के घर पहुँचा तो उसने सुकरी बाई को खाट पर मृत अवस्था में देखा। चेहरे और गले पर चोट के गहरे निशान थे। पड़ोसियों से पूछताछ में साफ हुआ कि पति-पत्नी के बीच रात को झगड़ा हुआ था। इसके बाद नंदलाल ने लैलूंगा थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस जांच और आरोपी का कबूलनामा
पुलिस ने आरोपी पुलुराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। केस कोर्ट में गया, जहाँ गवाहों और सबूतों के आधार पर उसे दोषी पाया गया।
कोर्ट का फैसला
अपर सत्र न्यायाधीश अभिषेक शर्मा ने सुनवाई के बाद आरोपी पुलुराम कुम्हार को IPC की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही उस पर 1,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।