उत्तराखंड के हरिद्वार से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने तीसरी शादी की चाह में अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी।
परा मामला: प्रेमी संग रची खतरनाक साजिश, पति की ली जान
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में एक ई-रिक्शा चालक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पत्नी ने तीसरी शादी करने के लिए अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति का गला घोंटकर कत्ल कर दिया। हत्या के बाद शव को एक आम के बगीचे में फेंक दिया गया था।
पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपी महिला पहले भी दो शादियां कर चुकी थी। पहला पति बीमारी से चल बसा था, और दूसरे पति को उसने खुद रास्ते से हटा दिया।
हत्या की पूरी कहानी: किसने, कैसे और क्यों मारा?
मृतक की पहचान प्रदीप (48 वर्ष) के रूप में हुई, जो अंबुवाला इलाके में रहता था और ई-रिक्शा चलाता था। उसकी लाश 14 जुलाई को किशनपुर गांव के एक आम के बाग में मिली थी। पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई।
पुलिस ने जब मोबाइल रिकॉर्ड और सीडीआर खंगाले, तो शक की सुई सीधे उसकी पत्नी रीना (36 वर्ष) और गांव के एक युवक सलेख पर जाकर टिक गई। पूछताछ में रीना ने कबूल किया कि वह सलेख से प्रेम करती थी और उसी से शादी करना चाहती थी, लेकिन उसका पति प्रदीप बाधा बन रहा था।
कैसे फंसी पत्नी और प्रेमी पुलिस के जाल में?
- सलेख का फोन घटना के बाद से बंद था, और वह गांव छोड़कर फरार था।
- रीना से सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें उसने पूरे प्लान का खुलासा कर दिया।
- सलेख को पुलिस ने लक्सर रेलवे स्टेशन से धर दबोचा।
- हत्या में इस्तेमाल गमछा (साफा) भी बरामद कर लिया गया है।
क्या हुआ आगे?
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।