‘Wife kills husband: पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारा
सीजी भास्कर 16 अक्टूबर Wife kills husband: Barabanki जिले में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या करवा दी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मामला सिर्फ निजी विवाद का नहीं, बल्कि अवैध संबंध और लालच से जुड़ा था। घटना के समय मृतक अपने परिवार के साथ देवा मेला घूमने आया था।
मासूम बेटे ने खोला राज
पुलिस ने बच्चों से बातचीत करते हुए घटना का सच उजागर किया। पत्नी पूजा गौतम ने बेटे को डराने के लिए कहानी बनाई कि पिता की मौत सड़क दुर्घटना में हुई, लेकिन मासूम ने पुलिस से ‘अंकल’ बनकर बात करते हुए साफ कहा: “पापा को मारा गया है।” यही खुलासा पुलिस के लिए निर्णायक साबित हुआ।
Wife kills husband: पत्नी और भतीजे का अवैध संबंध
पूजा गौतम का अपने परिवार के भतीजे के साथ अवैध संबंध था। घर में बढ़ते झगड़ों के बाद उसने अपने पति से छुटकारा पाने की ठान ली। इसके लिए उसने लखनऊ निवासी ई-रिक्शा चालक कमलेश को एक लाख रुपये की सुपारी दी। घटना के दिन, मेला घूमकर लौटते समय, ई-रिक्शा में बैठते ही हनुमंतलाल पर लोहे की रॉड से हमला किया गया।
एक्सीडेंट का बहाना
हत्या के बाद दोनों ने पुलिस को सूचना दी कि यह सड़क दुर्घटना है। घटना स्थल पर मृतक की लाश मिली और पत्नी खुद ई-रिक्शा में बैठकर लखनऊ लौट गई। पुलिस ने सरिया, मोबाइल और ई-रिक्शा बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
Wife kills husband: पुलिस ने खुलवाया कातिल का राज
एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी के अनुसार, बच्चों की ईमानदारी और पुलिस टीम की संवेदनशीलता ने हत्या का पर्दाफाश संभव बनाया। आरोपी पत्नी और ई-रिक्शा चालक कमलेश को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया। मामला पूरी तरह बेवफाई और लालच से जुड़ा था, जिसे “Wife kills husband” के फोकस के तहत उजागर किया गया।