पति ने 30 लाख रुपये के बीमा क्लेम के लिए पत्नी की हत्या रची
(Wife Murder Insurance Fraud) को सड़क हादसा बताने की कोशिश
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने उजागर की हत्या की सच्चाई
आरोपी ने पूछताछ में कबूला जुर्म, पुलिस ने भेजा जेल
सीजी भास्कर, 15 अक्टूबर। एक दिल दहला देने वाला (Wife Murder Insurance Fraud) मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसे सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश की, ताकि बीमा कंपनी से 30 लाख रुपये का क्लेम मिल सके। लेकिन पुलिस की सूझबूझ ने उसके इस शातिर प्लान का भंडाफोड़ कर दिया।
कैसे हुआ पूरा खेल
यह मामला झारखंड के हजारीबाग पदमा-इटखोरी रोड का है। 27 सितंबर को सड़क किनारे एक महिला का शव मिला था। पहले तो पुलिस को लगा कि यह एक्सीडेंट है, लेकिन जांच के बाद मामला हत्या का निकला। महिला की पहचान सेवंती कुमारी के रूप में हुई, जो अपने पति मुकेश कुमार मेहता के साथ सरौनी गांव में रहती थी।
पति ने रची थी महीनों पहले साजिश
पदमा चौकी प्रभारी संचित कुमार दुबे ने बताया कि 30 वर्षीय मुकेश ने अपनी पत्नी सेवंती कुमारी की हत्या 9 अक्टूबर की रात की। उसने 30 लाख रुपये की बीमा राशि के लिए (Wife Murder Insurance Fraud) की योजना बनाई थी। हत्या के बाद उसने सड़क पर बाइक गिराकर एक्सीडेंट का नाटक किया और खुद को घायल दिखाया।
पुलिस को ऐसे हुआ शक
घटनास्थल की जांच में न तो किसी वाहन के टकराने के निशान मिले और न ही ब्रेक मार्क्स। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई थी। इसके बाद पुलिस ने पति पर शक किया और मोबाइल कॉल डिटेल खंगाली।
तकनीकी सबूतों ने खोला राज
पुलिस जांच में पाया गया कि वारदात से पहले और बाद में मुकेश के फोन पर कई संदिग्ध कॉल आए थे। एक दोस्त से बातचीत में उसने बीमा क्लेम का जिक्र किया था। जब सबूतों के साथ पूछताछ की गई तो मुकेश टूट गया और जुर्म कबूल कर लिया।
कर्ज में डूबे आरोपी ने कबूला अपराध
पुलिस के अनुसार आरोपी कर्ज में डूबा हुआ था और पैसों की तंगी झेल रहा था। इसी वजह से उसने बीमा क्लेम के जरिए पैसा कमाने का लालची प्लान बनाया। अब उस पर हत्या और बीमा धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
गांव में सनसनी, परिवार सदमे में
इस खुलासे के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। लोग हैरान हैं कि शांत स्वभाव का दिखने वाला व्यक्ति इतनी निर्मम हरकत कर सकता है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और बीमा कंपनी को धोखाधड़ी की जानकारी दे दी गई है।
कानून के शिकंजे में लालच की कहानी
यह केस सिर्फ एक मर्डर स्टोरी नहीं बल्कि एक चेतावनी है कि लालच और झूठ कब अपराध में बदल जाता है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर आरोपी को सजा दिलाई जाएगी।