सीजी भास्कर, 15 सितंबर। प्रदेशभर में हलचल मचाने वाला एक अजीबोगरीब (Wildlife Crime) मामला सामने आया है। भालू के साथ की गई छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन विभाग हरकत में आया। तीन दिन से सस्पेंस में चल रही इस जांच ने आखिरकार तब नया मोड़ लिया जब वन अमले ने आरोपी युवक को धर दबोचा। अधिकारियों का कहना है कि यह सिर्फ मज़ाक नहीं बल्कि गंभीर (Wildlife Crime) की श्रेणी में आता है।
वीडियो में युवक को भालू को कोल्डड्रिंक पिलाते हुए देखा गया था। पहली नज़र में यह किसी शरारत जैसा दिखा, लेकिन विभाग ने साफ कर दिया कि जंगली प्राणी के साथ इस तरह की हरकतें कानूनन अपराध हैं। इसी आधार पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
सूत्रों के अनुसार विभाग ने मुखबिरों के जरिए लगातार लोकेशन ट्रैक की। आखिरकार देर रात आरोपी को पकड़ लिया गया। अब इस पूरे घटनाक्रम का केंद्र बन गया है महासमुंद का प्रसिद्ध चंडी माता मंदिर, जहां यह (Wildlife Crime) घटित हुआ था। इसी परिसर का वीडियो वायरल हुआ और यहीं से कार्रवाई की शुरुआत हुई।
गिरफ्तार युवक की पहचान ग्राम मुड़ी, जिला बिलासपुर निवासी करण धुरी (19) के रूप में हुई है। वह तखतपुर क्षेत्र का रहने वाला है। बागबाहरा वन परिक्षेत्र अधिकारी लोकनाथ ध्रुव के नेतृत्व में छापामारी कर आरोपी को पकड़ा गया। इस अभियान में बिलासपुर वन मंडल तखतपुर परिक्षेत्र की टीम ने भी सहयोग किया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने 4 सितंबर को वीडियो बनाकर प्रसारित किया था। उसने यह भी स्वीकारा कि भालू को कोल्डड्रिंक पिलाना उसकी गलती थी, हालांकि उसने यह सफाई दी कि आसपास मौजूद लोग पहले से ऐसा कर रहे थे और उसने भी वही किया।
वन अधिकारियों ने कहा कि किसी भी वन्य जीव को कुछ भी खिलाना या पिलाना कानून के खिलाफ है। यह हरकतें मज़ाक में नहीं बल्कि खतरनाक (Wildlife Crime) के दायरे में आती हैं। आरोपी पर धारा 9, 52, 51 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
इसी बीच, चंडी मंदिर क्षेत्र के भालुओं को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। रविवार को घुचापाली (Wildlife Crime) स्थित पहाड़ियों में वन विभाग को एक भालू का शव मिला। मृत भालू उम्रदराज था और विभागीय अधिकारियों का अनुमान है कि उसकी मौत सामान्य कारणों से हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आंतरिक अंग सड़े पाए गए और कहीं भी प्राणघातक चोट के निशान नहीं मिले। हालांकि अंतिम पुष्टि लैब जांच रिपोर्ट से ही होगी।