रुड़की, उत्तराखंड – इंस्टाग्राम रील का पागलपन लोगों पर इस कदर हावी हो चुका है कि अब जान की परवाह भी नहीं रह गई। ताजा मामला रुड़की के सोलानी पार्क के पास गंगनहर का है, जहां एक महिला ने सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए जान जोखिम में डालकर डांस वीडियो शूट किया।
महिला की हरकत इतनी खतरनाक थी कि देखने वालों की भीड़ जमा हो गई और वीडियो तेजी से वायरल हो गया। लेकिन वायरल होने की चाहत में महिला को भुगतना भी पड़ा — पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया और चालान भी काटा।
क्या था पूरा मामला?
घटना बुधवार शाम की है। रुड़की कोतवाली क्षेत्र में एक महिला सोलानी पार्क के पास गंगनहर में उतरकर डांस करते हुए इंस्टा रील बना रही थी। वह नहर के तेज बहाव और गहराई की परवाह किए बिना, सिर्फ कैमरे के लिए जान जोखिम में डाल रही थी।
वहां मौजूद लोगों ने जब यह नजारा देखा तो किसी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, महिला को बाहर निकाला और कानून का पाठ पढ़ाते हुए चालान काटा गया।
पुलिस की सख्त चेतावनी
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला का चालान किया गया है और भविष्य में इस तरह की लापरवाह हरकतें करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोअर्स के चक्कर में खुद की और दूसरों की जान जोखिम में न डालें।
पहले भी सामने आए हैं ऐसे मामले
यह कोई पहला मामला नहीं है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक युवती का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह बारिश के दौरान रेलवे ट्रैक पर फिल्मी स्टाइल में रील बना रही थी। रेलवे ट्रैक पर वीडियो शूट करना न सिर्फ खतरनाक है बल्कि यह दंडनीय अपराध भी है। उस केस में भी पुलिस ने एक्शन लिया था।
सोशल मीडिया का भूत: कहां खींचनी चाहिए सीमा?
ऐसे मामले एक गंभीर सवाल खड़ा करते हैं – क्या सोशल मीडिया का ग्लैमर इतना जरूरी है कि जान जोखिम में डाल दी जाए? रील बनाना गलत नहीं है, लेकिन जब वह सार्वजनिक सुरक्षा या कानून के खिलाफ हो, तो उसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं।