रिश्वतखोरी में फंसी महिला पुलिस अधिकारी
बेगूसराय, 12 अगस्त 2025 — बिहार के बेगूसराय जिले के नावकोठी थाने में तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर (SI) लीलावती को रिश्वतखोरी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल 10 मिनट के एक वीडियो में लीलावती को केस से धारा हटाने के बदले 5,000 और 20,000 रुपये की मांग करते सुना गया।
वीडियो ने उड़ाई पुलिस की नींद
वायरल वीडियो में महिला एसआई एक व्यक्ति से बातचीत करती दिख रही हैं, जिसमें वह केस से गंभीर धाराएं हटाने के लिए पैसों की डील करती हैं। मामला जैसे ही एसपी मनीष कुमार वर्मा तक पहुंचा, उन्होंने बखरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को जांच के आदेश दिए।
जांच में आरोप सही, तुरंत सस्पेंशन
जांच रिपोर्ट में रिश्वतखोरी के आरोप सही पाए गए, जिसके बाद लीलावती को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही, अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार के मामले में विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
बेगूसराय पुलिस का आधिकारिक बयान
बेगूसराय पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल जांच की गई और कार्रवाई की गई। पुलिस ने कहा कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह के मामलों में तुरंत कदम उठाए जाएंगे।
नावकोठी थाना पहले भी रहा है विवादों में
यह पहला मौका नहीं है जब नावकोठी थाने का कोई अधिकारी विवाद में आया हो। इससे पहले भी इसी थाने के एक अन्य पुलिसकर्मी का घूस मांगने का वीडियो वायरल होने पर उसे निलंबित किया गया था। अब महिला एसआई के निलंबन के साथ यह थाना फिर चर्चा में है।