सीजी भास्कर, 24 अक्टूबर। राजस्थान के बालोतरा जिले के टागरा गांव में एक हृदयविदारक घटना (Woman Suicide With Children) ने पूरे इलाके को दहला दिया। यहां एक महिला ने बुधवार देर रात अपने तीन मासूम बच्चों को पानी के छोटे तालाब में फेंकने के बाद खुद भी छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह जब ग्रामीणों ने तालाब में चारों के शव तैरते देखे तो पूरे गांव में मातम छा गया।
पुलिस के अनुसार, मृतका के पति का व्यवसाय बेंगलुरु में है, जहाँ वह दवाइयों का कारोबार करता है। बुधवार रात भोजन करने के बाद घर के अन्य सदस्य सो गए थे। उसी दौरान महिला ने अपने सात वर्षीय और चार वर्षीय बेटे तथा सात महीने की बेटी को गोद में उठाया और घर से बाहर निकल गई। कुछ देर बाद उसने पहले तीनों बच्चों को तालाब में फेंका और फिर स्वयं भी उसमें कूद गई।
गुरुवार सुबह जब मृतका घर में दिखाई नहीं दी तो परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की। इसी दौरान उसकी चप्पल तालाब किनारे मिली, जिसके बाद ग्रामीणों ने तालाब में झांककर देखा (Woman Suicide With Children) तो चारों के शव पानी में पड़े हुए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
सिवान पुलिस उप अधीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना को आत्महत्या माना जा रहा है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। परिवारिक तनाव या किसी अन्य कारण की जांच के लिए परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
गांव में इस घटना के बाद से गहरा सन्नाटा है। पड़ोसियों का कहना है कि महिला स्वभाव से शांत थी और परिवार में किसी विवाद की जानकारी पहले कभी सामने नहीं आई थी। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई (Woman Suicide With Children) तय की जाएगी।
