राजनांदगांव (छत्तीसगढ़), 8 अगस्त 2025 – सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Snapchat के जरिए दोस्ती कर विदेशी गिफ्ट और पाउंड भेजने का झांसा देकर भारतीय युवतियों से लाखों की ठगी करने वाले तीन विदेशी साइबर अपराधियों को पुलिस ने नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो नाइजीरियन और एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक शामिल है।
❝ महंगे गिफ्ट और पाउंड भेजने का झांसा, फिर कस्टम क्लियरेंस के नाम पर ठगी ❞
इस साइबर गिरोह ने खुद को विदेश में रहने वाला अमीर व्यक्ति बताकर महिलाओं को झांसे में लिया और फिर महंगे गिफ्ट व विदेशी मुद्रा भेजने की बात कहकर कस्टम में फंसे पार्सल को छुड़ाने के नाम पर पैसे ऐंठे। इसी तरह राजनांदगांव जिले की चिचोला थाना क्षेत्र की एक युवती से ₹1,23,700 की ऑनलाइन ठगी की गई।
ठगी का पूरा तरीका – ऐसे फंसाते थे महिलाएं
- Snapchat पर “Dr. Kendrick25” और “Collins Leo24” नामक प्रोफाइल्स से युवतियों को भेजते थे फ्रेंड रिक्वेस्ट
- बातों में लेकर खुद को विदेश में रहने वाला करोड़पति बताते
- फिर कहते – “तुम्हारे लिए पाउंड और गिफ्ट भेज रहा हूं”
- कुछ देर बाद कॉल आता – “पार्सल कस्टम में फंस गया है, छुड़ाने के लिए पैसे दो”
- इसी ट्रिक से पीड़ित युवती से ₹1,23,700 ठग लिए
गिरफ्तारी ऐसे हुई – साइबर सेल की सक्रियता लाई रंग
पुलिस ने IT एक्ट की धाराओं 66C और 66D सहित भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) व 3(5) के तहत मामला दर्ज किया और मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर दिल्ली के जनकपुरी व उत्तम नगर से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
बरामद सामान:
- 14 एंड्रॉयड स्मार्टफोन
- 2 लैपटॉप
- 6 की-पैड मोबाइल
- 5 बंद मोबाइल
- 5 ATM कार्ड
- 32 सिम कार्ड (जिनमें 11 इंटरनेशनल)
गिरफ्त में आए साइबर ठग – ये हैं आरोपी
- स्टीफन उर्फ लक्की डेडन जो (30 वर्ष) – आइवरी कोस्ट, दक्षिण अफ्रीका
- किंग्सले (35 वर्ष) – नाइजीरिया
- जार्ज चुक्चुमेका – नाइजीरिया
गिरोह का नेटवर्क बहुत बड़ा
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह लंबे समय से भारत के कई राज्यों में सक्रिय है और सोशल मीडिया व मैट्रिमोनियल साइट्स के ज़रिए कई महिलाओं को निशाना बना चुका है।
दूतावास को भेजी गई सूचना, नेटवर्क की जांच जारी
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी संबंधित देशों के दूतावासों को भेज दी है। अब साइबर सेल इस गिरोह के बाकी नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
