सीजी भास्कर, 28 नवंबर। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction 2026) के चौथे सीजन से पहले गुरुवार को दिल्ली में मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ। 276 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए गए थे, इनमें से 128 खिलाड़ियों के नाम ऑक्शन पूल में लाए गए। टूर्नामेंट की पांचों फ्रेंचाइजियों ने मिलकर 40.80 करोड़ रुपये खर्च करके 67 खिलाड़ियों को खरीदा। इनमें 44 घरेलू और 23 विदेशी खिलाड़ी हैं। दीप्ति शर्मा ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं, उन्हें यूपी वॉरियर्स ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा।
(WPL Auction 2026) ये 11 खिलाड़ी बनी करोड़पति
दीप्ति शर्मा – यूपी वॉरियर्स ने 3.2 करोड़ में खरीदा
अमीलिया केर (विदेश) – मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ में खरीदा
शिखा पांडे – यूपी वॉरियर्स ने 2.4 करोड़ में खरीदा
सोफी डिवाइन (विदेश) – गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ में खरीदा
मेग लेंनिंग (विदेश) – यूपी वॉरियर्स ने 1.9 करोड़ में खरीदा
शिनेल हेनरी (विदेश) – दिल्ली कैपिटल्स ने 1.3 करोड़ में खरीदा
श्री चरणी – दिल्ली कैपिटल्स ने 1.3 करोड़ में खरीदा
फीबी लिचफील्ड (विदेश) – यूपी वॉरियर्स 1.2 करोड़ में खरीदा
लौरा वोल्वार्ट (विदेश) – दिल्ली कैपिटल्स ने 1.1 करोड़ में खरीदा
आशा सोभना – यूपी वॉरियर्स ने 1.1 करोड़ में खरीदा
जॉर्जिया वेयरहम (विदेश) – गुजरात ने 1 करोड़ में खरीदा
पांच टीमों ने 17 खिलाड़ियों को रिटेन किया
भारतीय प्लेयर्स पर फ्रेंचाइजियों ने 53 फीसदी और विदेशी प्लेयर्स पर 46 फीसदी राशि खर्च की है। कुल 40.8 करोड़ में से 21.65 करोड़ रुपए भारतीय और 19.15 करोड़ रुपए विदेशी खिलाड़ियों पर खर्च किए हैं। बता दें कि सभी पांच टीमों ने 17 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इन प्लेयर्स में स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर और श्रेयांका पाटील जैसे नाम शामिल हैं।
