सीजी भास्कर, 28 जनवरी | Yuva Maha Panchayat MGNREGA : मनरेगा में किए गए हालिया संशोधनों के विरोध को लेकर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस 12 फरवरी को “युवा महा पंचायत” आयोजित करने जा रही है। यह कार्यक्रम रायपुर के मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में होगा, जहां प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के वरिष्ठ नेता युवाओं से सीधे संवाद करेंगे। आयोजन का फोकस मनरेगा के मूल स्वरूप, रोजगार सुरक्षा और ग्रामीण हितों पर केंद्रित रहेगा।
40 वर्ष से कम उम्र के नेताओं को विशेष आमंत्रण
इस महा पंचायत में 40 साल से कम उम्र के उन युवाओं को खास तौर पर बुलाया गया है, जिन्होंने पंचायत, जनपद, जिला पंचायत, विधानसभा या लोकसभा चुनावों में भागीदारी की है। कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ चुके युवा नेताओं के साथ-साथ कांग्रेस विचारधारा से जुड़े निर्दलीय उम्मीदवार भी मंच साझा करेंगे।
सामाजिक प्रतिनिधित्व पर जोर
आयोजकों के अनुसार, एसटी, एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं को इस कार्यक्रम में प्राथमिकता दी गई है। इसके अलावा सामाजिक कार्यों से जुड़े, ज़मीनी स्तर पर सक्रिय युवाओं को भी आमंत्रण भेजा जा रहा है, ताकि बहस सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ी रहे।
तीन हजार युवाओं की भागीदारी का अनुमान
युवा कांग्रेस का अनुमान है कि इस महा पंचायत में करीब 3000 युवा शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान मनरेगा के संशोधनों के प्रभाव, ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर और आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी।
N.O.B डिजिटल फॉर्म का लॉन्च
इसी मंच से नेशनल ऑफिस बीयरर से जुड़ा डिजिटल आवेदन फॉर्म भी लॉन्च किया गया है (NOB Digital Form)। इसके जरिए युवा अब ऑनलाइन माध्यम से सीधे राष्ट्रीय स्तर के पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। संगठन का मानना है कि यह पहल पारदर्शिता बढ़ाएगी और नए नेतृत्व को आगे आने का अवसर देगी।
संगठनात्मक बदलाव की तैयारी
युवा कांग्रेस ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर एसटी, एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं को अधिक प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। उद्देश्य संगठन को सामाजिक संतुलन के साथ मज़बूत करना और जमीनी मुद्दों पर युवाओं की भूमिका को निर्णायक बनाना है।




