सीजी भास्कर, 16 अगस्त। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अजीबोगरीब प्रेम कहानी सामने आई है। यहां 28 साल की महिला अपने से 11 साल छोटे नाबालिग प्रेमी को लेकर फरार हो गई थी।
परिजनों ने महिला पर अपहरण का केस दर्ज कराया और पुलिस महीनों तक तलाश करती रही। लेकिन, अब जब युवक बालिग हो गया तो वह रक्षाबंधन के दिन घर लौट आया।
कैसे शुरू हुई लव स्टोरी?
नारियलखेड़ा निवासी किशोर एक सुनार की दुकान पर काम करता था, वहीं द्वारिकानगर की महिला कंप्यूटर ऑपरेटर थी। साथ काम करते-करते दोनों करीब आ गए और प्रेम संबंध शुरू हो गए।
30 जून की रात युवक ने घरवालों से कहा कि वह महिला के पास जा रहा है। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया और दोनों लापता हो गए।
बालिग होते ही लौटा घर
करीब दो महीने बाद, जब किशोर 18 साल का हो गया, तब वह रक्षाबंधन पर घर लौटा।
उसने पुलिस को बयान दिया कि वह अपनी मर्जी से महिला के साथ इंदौर में रह रहा था।
महिला का दावा – “हम साथ रहेंगे”
कुछ दिन बाद महिला भी युवक के घर पहुंच गई और बोली –
“मैं किशोर से प्यार करती हूं और तीन साल बाद शादी करूंगी। तब तक यहीं रहूंगी।”
हालांकि युवक की मां ने कहा –
“ये हमारी बहू बनेगी, लेकिन अभी नहीं। तीन साल बाद।”
केस और विवाद
महिला पर अब भी अपहरण का केस दर्ज है। कानूनी कार्रवाई पहले नाबालिग होने की वजह से हुई थी, लेकिन अब मामला जटिल हो गया है क्योंकि युवक बालिग हो चुका है।
इसी बीच, महिला पर हाल ही में युवक की बहन से मारपीट का आरोप लगा, जिसके चलते उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
मोहल्ले में चर्चा का विषय
यह अनोखी लव स्टोरी भोपाल में चर्चा का विषय बनी हुई है।
लोग सोशल मीडिया पर इस रिश्ते को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।