देहरादून इस साल दिसंबर में देश के जनसंपर्क जगत के लिए एक बड़ा मंच बनने जा रहा है। 47th All India Public Relations Conference (ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस) का आयोजन 13 से 15 दिसंबर 2025 तक देहरादून में होगा। इस तीन दिवसीय सम्मेलन की थीम होगी – “सशक्त विकास : मूल्यों के संरक्षण के साथ – जनसंपर्क का विजन 2047”।
इस कॉन्फ्रेंस में (PR Vision 2047) के तहत कई महत्वपूर्ण विषयों पर विमर्श होगा। एजेंडा में शामिल विषयों में संस्कृति, जनसंपर्क की बदलती भूमिका, मीडिया स्किल डेवलपमेंट, जनसंचार की नई दिशा, एथिक्स, आत्मनिर्भर भारत, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ग्लोबल रेपुटेशन मैनेजमेंट जैसे मुद्दे प्रमुख रहेंगे।

47th All India Public Relations Conference: यह कॉन्फ्रेंस सिर्फ प्रोफेशनल्स के लिए ही नहीं बल्कि (Mass Communication Students) और डिजिटल मीडिया एक्सपर्ट्स के लिए भी खास मौका है। इसमें सरकारी अधिकारी, आईटी व सीएसआर एक्सपर्ट्स, मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग प्रोफेशनल्स, पत्रकार और स्वयं सहायता समूह के सदस्य भी भाग ले सकते हैं।
सम्मेलन में हर साल की तरह इस बार भी PRSI National Awards (पीआरएसआई नेशनल अवार्ड्स) दिए जाएंगे। इनमें हाउस जर्नल (हिंदी/इंग्लिश), ई-न्यूजलेटर, कॉफी टेबल बुक, सस्टेनेबल डेवलपमेंट रिपोर्ट, कॉर्पोरेट वेबसाइट, सोशल मीडिया इन पब्लिक रिलेशंस, केस स्टडीज़, ब्रांडिंग कैंपेन और कॉर्पोरेट फिल्म जैसी कई श्रेणियां शामिल होंगी।

47th All India Public Relations Conference: पब्लिक रिलेशन एजुकेशन के क्षेत्र में Most Value Add PR Program और Outstanding PR Institute/University को सम्मानित किया जाएगा। वहीं CSR (Corporate Social Responsibility) के तहत महिला विकास, बाल संरक्षण, आत्मनिर्भर भारत, हेल्थकेयर, डिफेंस, साइंस एंड टेक्नोलॉजी और स्किल डेवलपमेंट के बेहतरीन प्रयासों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
47th All India Public Relations Conference : यह कॉन्फ्रेंस (Public Relations Society of India) की 70 वर्षों की यात्रा का हिस्सा है। संस्था का नेटवर्क देशभर में 23 चैप्टर्स में सक्रिय है, जिनमें रायपुर, अहमदाबाद, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, दिल्ली, देहरादून, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और वाराणसी शामिल हैं।