सीजी भास्कर, 19 नवंबर। प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने WhatsApp को अपने पैरेंट कंपनी Meta के भीतर अन्य कंपनियों के साथ यूजर डेटा साझा करने से रोक दिया है। प्रतिस्पर्धा नियामक ने सोमवार को Meta पर अपनी दबदबे की स्थिति का दुरुपयोग करने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया कंपनी मेटा (Meta) पर 213.14 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना 2021 में मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हॉट्सएप (WhatsApp) की प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव के बाद अनुचित व्यावसायिक तरीकों को अपनाने के लिए लगाया गया है। CCI ने Meta को प्रतिस्पर्धा रोधी व्यवहार को बंद करने और उनसे दूर रहने का निर्देश भी दिया है।
सीसीआई ने डॉमिनेंस का दुरुपयोग करने के खिलाफ आदेश पारित करते हुए कहा कि यह जुर्माना इस बात से जुड़ा है कि व्हॉट्सएप की 2021 की प्राइवेसी पॉलिसी को कैसे लागू किया गया, यूजर्स डेटा कैसे जमा किया गया और इसे मेटा की अन्य कंपनियों के साथ साझा किया गया।
आपको बता दें कि जनवरी 2021 में WhatsApp ने यूजर्स को नोटिफाई किया था कि वह अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट कर रहा है। इस अपडेट के साथ WhatsApp अधिक डेटा कलेक्ट करेगा और उसे Meta कंपनियों के साथ साझा करेगा। यूजर्स को इस अपडेट को एक्सेप्ट करना अनिवार्य था। हालांकि यूरोपीय संघ (EU) में WhatsApp के यूजर्स इस अपडेट को एक्सेप्ट करने से मना कर सकते थे क्योंकि वहां डेटा प्राइवेसी कानून काफी सख्त है लेकिन भारत में यूजर्स के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं था।