सीजी भास्कर, 19 नवंबर। ई कॉमर्स दिग्गज कंपनी Amazon और Flipkart की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। फॉरेन इन्वेस्टमेंट के लिए तय किए गए नियमों के कथित उल्लंघन के मामले में दोनों कंपनियां प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के घेरे में हैं।
आपको बता दें कि FEMA उल्लंघन के मामले में इन कंपनियों से जुड़े 19 से ज्यादा ठिकानों पर तलाशी अभियान भी चलाया गया है। इंडिया टुडे को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन और फ्लिपकार्ट के टॉप लेवल अधिकारी विदेशी निवेश नियमों के कथित उल्लंघन (FEMA Rule Violations) को लेकर ईडी की जांच के घेरे में हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मामले में दोनों कंपनियों की कथित भूमिका की प्रारंभिक जांच पूरी करने के बाद इन अधिकारियों को तलब कर सकती है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कंपनियों के खिलाफ चलाए गए तलाशी अभियान के बाद ऐसी संभावनाएं तेज हो गई हैं। रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और पंचकूला (हरियाणा) में अमेजन और फ्लिपकार्ट के विक्रेताओं से जुड़े 19 से अधिक ठिकानों पर ईडी द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के बाद ये बात सामने आई है। मामला संज्ञान में आने के बाद एजेंसी ने अनियमितताओं के सबूत जुटाने के उद्देश्य से FEMA नियमों के तहत ये तलाशी अभियान चलाया था।