सीजी भास्कर, 24 नवंबर। सरकारी अस्पताल बापू नगर खुर्सीपार के समीप घर के सामने खड़ा ई रिक्शा अज्ञात चोर ने पार कर दिया है। घटना की रिपोर्ट पर खुर्सीपार पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बापू नगर खुर्सीपार निवासी 45 वर्षीय हरेकृष्णा शाह पिता श्रीराम शाह ने सरकारी अस्पताल के पास बापूनगर जोन-2 से बिना नंबर का ई-रिक्शा चोरी होने की रिपोर्ट थाना में दर्ज करवाई है। हरे कृष्णा ने पुलिस को बताया कि 16 नवंबर की शाम 5 बजे रिक्शा घर के सामने उसने खड़ा किया था। अगली सुबह 4 बजे सोकर उठा और बाहर देखा तो ई-रिक्शा नहीं था। आस पास पता तलाश करने के बाद भी जब कोई पता नहीं चला तो उसने थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई है।