सीजी भास्कर, 10 दिसंबर। उत्तर प्रदेश में एक्टर मुश्ताक खान के अपहरण का मामला सामने आया है। बिजनौर में इस संबंध में FIR दर्ज कराई गई है। पुलिस ने अपरहण कर बंधक बनाने, फिरौती मांगने सहित जान से मारने की धमकी देने के मामले में अपराध दर्ज किया है।
आपको बता दें कि फिल्म कलाकार मुश्ताक खान का दिल्ली-मेरठ हाईवे से 20 नवंबर को अपहरण कर लिया गया था। वह मेरठ में एक इवेंट में आ रहे थे, तभी कैब से उनका अपहरण कर लिया गया था। पुलिस को दी गई शिकायत में अपरहण के बाद कलाकार के मोबाइल से जबरन रुपए भी निकाले जाने की सूचना दी गई है। इवेंट मैनेजर शिवम यादव की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई है।
पुलिस के अनुसार एक्टर मुश्ताक खान को मेरठ के रहने वाले राहुल सैनी नाम के व्यक्ति ने वरिष्ठ लोगों को सम्मानित करने के लिए एक इवेंट में बुलाया था। इसके लिए उन्होंने कलाकार मुश्ताक को एडवांस में 50 हजार रूपये दिये थे। 20 नवंबर को कलाकार मुश्ताक खान मुबंई से दिल्ली फ्लाइट से पहुंचे थे। यहां दिल्ली एयरपोर्ट से मेरठ आते समय हाईवे पर मुश्ताक खान का अपहरण कर लिया गया। अपहरण बाद किडनैपर्स ने उनसे फिरौती की मांग की और बिजनौर ले जाकर कलाकार से जबरन रुपए वसूल किए गए। एक्टर के मैनेजर शिवम यादव ने आज बिजनौर पहुंचकर शहर कोतवाली थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बिजनौर को घटनास्थल मानते हुए शिवम यादव की शिकायत पर अपहरण व फिरौती का मामला दर्ज कर लिया है। बहरहाल इस घटना को लेकर अब पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।