सीजी भास्कर, 11 जनवरी। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के साथ सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की तैयारी कर रही है। जिसके लिए नगरीय निकायों के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष के पदों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। प्रदेश के 33 जिला पंचायत में से 16 जिला पंचायत अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है। 4 अनुसूचित जाति और 13 जिला पंचायत अनारक्षित होंगे। वहीं एक भी जिला पंचायत ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित नहीं किया गया है।