सीजी भास्कर, 16 जनवरी। भिलाई में कैम्प क्षेत्र की दो अलग-अलग घटनाओं में जहां दो महिलाओं द्वारा जान से मारने की धमकी देने पर अपराध पंजीबद्ध हुआ है वहीं शराब के लिए रूपये नहीं देने पर महिला से मारपीट करने वाले दो युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि केम्प-2 गुरूद्वारा के पीछे वार्ड-37 निवासी बलजीत कौर (33 वर्ष) की पड़ोसी शहनाज एवं कुरैसिया का पूर्व में विवाद मारपीट हुआ था, दोनों के मध्य समझौता हो गया था। 15 जनवरी को सुबह बलजीत सर्कुलर मार्केट काम से जा रही थी तभी शहनाज और कुरैसिया ने उसे गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। बलजीत की रिपोर्ट पर दोनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 3(5), 351(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। दूसरी घटना में सुंदर नगर केम्प-1 गुरूद्वारा के पीछे निवासी बी दिव्या (33 वर्ष) कल दोपहर मंच के पास थी तभी मोहल्ले के बी प्रभु और एस महेश उर्फ मैशु ने उससे शराब पीने के लिए रूपये मांगे। नहीं देने पर दोनों ने जान से मारने की धमकी देते हुए महिला से मारपीट की। दिव्या की रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 119(1), 296, 351(2), 115(2), 3(5) के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।