सीजी भास्कर, 20 जनवरी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के बीच हाथापाई का मामला प्रकाश में आया है। इस मारपीट का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरा महकमा सकते में है। विडियो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा तो उन्होंने दंडात्मक कार्यवाही की बात कही है। पूरा मामला उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का है। सब इंस्पेक्टर संदीप यादव और कांस्टेबल अनुज कुमार के बीच 10-15 मिनट तक मारपीट हुई। महकमे के अनुसार यह विवाद सब-इंस्पेक्टर की पत्नी के ट्रांसफर को लेकर हुआ और इसी बात पर सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल आपस में भिड़े।
वायरल विडियो में सब-इंस्पेक्टर संदीप यादव और कांस्टेबल अनुज कुमार करीब 10 से 15 मिनट तक एक दूसरे को लात- घूंसे मारते रहे। यह घटना एसएसपी कार्यालय परिसर में सोमवार को हुई। जिसके बाद हंगामा मच गया दोनों को बड़ी मुश्किल से अलग कराया गया। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के दौरान वहां मौजूद लोग दोनों को शांत कराने की कोशिश करते रहे, लेकिन मामला बिगड़ता गया। शोर सुनकर कुछ पुलिसकर्मी बाहर आए और दोनों को किसी तरह से अलग किया। मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एसएसपी ने इस घटना पर दंडात्मक कार्रवाई की बात कही है।