सीजी भास्कर, 21 जनवरी। छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू होने के बाद कई तरह की पाबंदियां शुरू हो गई हैं। इस बीच दुर्ग में जांच के दौरान एक कार की डिक्की से एक करोड़ रुपए कैश मिला है। दुर्ग जिले के अंजोरा चौकी क्षेत्र में जांच के दौरान यह कैश बरामद हुआ। पूछताछ बाद कैश मामले को आईटी विभाग की जांच के लिए भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आचार संहिता के मद्देनजर दुर्ग में पुलिस द्वारा सीमा क्षेत्रों में वाहनों की जांच के दौरान राजनांदगांव से दुर्ग ओर आ रही सभी गाड़ियों को रोक चेकिंग की जा रही है। कल रात 8 बजे एक कार को रोक कर जब पुलिस ने डिक्की खुलवाई तो अंदर बड़ी मात्रा में नोट की गड्डियां रखी देख पुलिस हैरान रह गई। कार में पांच-पांच सौ रुपए के नोटो के बंडल रखे हुए थे। पूछताछ में यह कार राजनांदगांव निवासी चंद्रेश राठौर की बताई जा रही है। राठौर ने पुलिस को बताया कि स्वराज ट्रैक्टर का उसका शोरूम है। शोरूम से कैश लेकर वह निकला है। चूंकि आचार संहिता के कारण इतनी मात्रा में कैश कैरी करना मना है इसलिए पुलिस ने पूरा कैश जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दी है। आयकर विभाग अब इस मामले की जांच करेगा।