सीजी भास्कर, 26 जनवरी। पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ओडिसा के पूर्व अध्यक्ष निरंजन पटनायक के घर में घुसकर चोर कीमती गहनों पर हाथ साफ कर गया है। यह घटना आज रविवार सुबह गणतंत्र दिवस के दिन हुई है। ओडिशा के भुवनेश्वर में हुई इस 50 लाख रुपये के गहनों की चोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आने के बाद पुलिस के आला अफसरों ने मौका मुआयना किया है। यह घटना कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
आपको बता दें कि चोरी की घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। चोर चेहरे पर नकाब पहने हुए है। इसके बाद वह आराम से कमरे में रखी अलमारी से गहने निकालता है और लेकर फरार हो जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार चोर ने घर में रखी अलमारी को निशाना बनाया, उसमें करीब 50 लाख रुपये के गहने रखे थे। घटना के समय घर पूरी तरह खाली था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है लेकिन अब तक चोर की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस का कहना है कि चोर को पकड़ने और चोरी हुए सामान को बरामद करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस के हाथ चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज लगा है। इस फुटेज में चोर आराम से कमरे में घुस कर अलमारी खोलता है और लाखों के गहने चुराकर फरार हो जाता है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी चोर की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस पूर्व मंत्री के घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस पता कर रही है कि चोरी करने के बाद आरोपी शख्स किस ओर गया है।