सीजी भास्कर, 24 फरवरी। तहसील घरघोड़ा जिला रायगढ़ के एक पेट्रोल पंप संचालक के द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि उसके पेट्रोल पंप में नोजल स्टैंपिंग का कार्य करने की एवज में रायगढ़ में पदस्थ नापतौल निरीक्षक ओलिभा किस्पोट्टा के द्वारा 20 हजार रूपये की रिश्वत मांगी जा रही है। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था।
शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपिया द्वारा 18 हजार रूपये में सहमति बनी, जिसमें से 10 हजार उसी समय ले लिया गया। आज ट्रेप आयोजित कर प्रार्थी से आरोपी ओलिभा किस्पोट्टा, निरीक्षक को बची हुई राशि 8 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध धारा 7 पीसी एक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।