सीजी भास्कर, 27 फरवरी : रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत्र (Khorara News) में भाजपा की महिला पार्षद लीला देवांगन के घर पर गुंडों ने देर रात तोड़फोड़ की। आरोपितों ने महिला पार्षद के घर के सामने गाली-गलौज की और फिर घर के कांच, रेलिंग और कैमरे को तोड़ दिया। इस दौरान पार्षद अपने परिवार के साथ घर में थीं और परिवार के सदस्य डर के मारे मदद के लिए आस-पास के लोगों को बुलाने के लिए मजबूर हो गए।
घटना (Khorara News) 26 फरवरी की रात करीब 11 बजे की है, जब महिला पार्षद लीला देवांगन अपने परिवार के साथ घर पर थीं। पार्षद ने पुलिस को बताया कि कुछ लड़के घर के बाहर आए और बोले, “तुमको कौन पार्षद बना दिया है?” फिर वे लड़के गाली-गलौज करने लगे और हंगामा करने लगे, जिससे परिवार डर गया। आरोपितों की संख्या करीब एक दर्जन से ज्यादा थी और वे घर में तोड़फोड़ करने लगे।
(Khorara News) पार्षद के मुताबिक, आरोपितों ने घर में लगी रेलिंग को तोड़ दिया और घर के कांच और कैमरे भी तोड़ दिए। इसके अलावा एक आरोपित गद्दा यादव ने चिल्लाते हुए पार्षद को जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद पार्षद और उनके परिवार ने नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी और आस-पास के लोगों को फोन करके बुलाया। हंगामा होने के कुछ देर बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गए।
10 पर अपराध दर्ज (Khorara News)
पुलिस ने गद्दा यादव, कमलू सहित करीब 10 लोगों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज किया है। आरोपितों में कुछ लोग अवैध शराब बिक्री के कारोबार में भी संलिप्त बताए जा रहे हैं और उनके खिलाफ पुलिस थाने में पहले भी अपराध दर्ज हो चुके हैं। खरोरा थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में चार से पांच आरोपितों को हिरासत में लिया है और अन्य की तलाश की जा रही है।