सीजी भास्कर, 27 फरवरी।
रायपुर नगर निगम के बाद बिलासपुर में निगम दफ्तर में भी गंगाजल छिड़काव की बात सामने आई है। रायपुर में मेयर पद का शपथ ग्रहण हो गया है। वहीं बिलासपुर में इसका कल आयोजन होगा। इस बीच गंगाजल को लेकर कांग्रेस-बीजेपी में जमकर बयानबाजी का दौर चल पड़ा है।
कांग्रेस का कहना है कि, भाजपा नेता अपना मानसिक शुद्धिकरण करें। इस पर बीजेपी ने जवाब दिया है कि, कांग्रेस को हमेशा सनातन परंपराओं से परेशानी क्यों रही है? श्रीराम से, कुंभ से अब गंगाजल से भी दिक्कत हो रही है। चलिए बताते हैं बिलासपुर-रायपुर में बीजेपी-कांग्रेस नेताओं ने क्या कुछ बयान दिया है।
- रायपुर
बीजेपी नेताओं की मानिसक शुद्धिकरण की जरूरत- कांग्रेस
छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि, मुझे ऐसा लगता है कि गंगा स्नान करने के बाद भी बीजेपी का अंतःकरण शुद्ध नहीं हुआ है। कहीं पर भ्रष्टाचार हुआ है, तो सरकार आपकी है, कार्रवाई क्यों नहीं करते।
यह राजनीतिक प्रोपगेंडा है कि पहले निकाय का गंगाजल से शुद्धिकरण करेंगे, फिर पदभार ग्रहण करेंगे। यह बीजेपी नेताओं का मानसिक दिवालियापन है। जरूरत निकायों की शुद्धिकरण का नहीं है, बल्कि बीजेपी नेताओं की मानसिक शुद्धिकरण की है।
एजाज ढेबर ने भी उठाए सवाल
एजाज ढेबर ने मीनल चौबे के नगर निगम में गंगाजल छिड़कने पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, नगर निगम में ओबीसी, एससी, एसटी और अल्पसंख्यक समुदाय के पार्षद भी हैं। ऐसे में शपथ ग्रहण से पहले गंगाजल से शुद्धिकरण करना हर वर्ग का अपमान है। चुनाव में हार-जीत होती रहती है, लेकिन ऐसा व्यवहार ठीक नहीं।
कांग्रेस के पेट में क्यों दर्द हो रहा है- चिमनानी
भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा कि, बीजेपी अगर गंगा जल का छिड़काव कर शुद्धिकरण कर रही है तो कांग्रेस के पेट में क्यों दर्द हो रहा है। अगर इन्हें दिक्कत में ही रहना है तो उसी में ही रहे। अगर इनका प्रारब्ध है कि सनातन का विरोध करना तो उन्हें यह मुबारक हो। भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस के किसी समझाइश की आवश्यकता नहीं है।
- बिलासपुर
मेयर पूजा बोलीं- भ्रष्टाचार का भूत उतारने करेंगी गंगाजल का छिड़काव
मेयर पूजा विधानी ने शपथ ग्रहण करने से पहले कहा कि, कांग्रेस के मेयर ने पांच साल कुछ नहीं किया, उनकी विकास करने की इच्छा शक्ति नहीं थी। उनके ऊपर केवल भ्रष्टाचार का भूत सवार था, पांच साल कांग्रेस ने जनता को छलने का काम किया है।
हम आने वाले पांच साल में जनता की सेवा कर सके और विकास की दिशा में काम कर सकें, इसलिए पूजा और शुद्धिकरण जरूरी है।
कांग्रेस ने कहा- भाजपा की नौटंकी है, विकास का शपथ लें महापौर
इधर, कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि, यह भाजपा की नौटंकी है। विजय पांडेय ने पलटवार करते हुए कहा कि, भाजपा के लोगों को गंगाजल से पहले अपने मन और आत्मा को शुद्ध करना चाहिए। उन्हें शहर विकास का शपथ लेना चाहिए। भाजपा के इस नौटंकी और पैंतरेबाजी को जनता समझती है। भाजपा जनता से छलावा बंद करे।
कल सीएम साय की मौजूदगी में होगा शपथ-ग्रहण
बिलासपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर पूजा विधानी समेत सभी 70 पार्षद कल 28 फरवरी को शपथ लेंगे। नगर निगम प्रशासन समारोह की तैयारी चल रही है। इसके लिए मुंगेली नाका मैदान में डोम और भव्य मंच तैयार किया गया है।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव के साथ ही शहर विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के साथ ही भाजपा नेता मौजूद रहेंगे।