सीजी भास्कर 2 मार्च महाराष्ट्र की नवी मुंबई के उल्वे में एक महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. महिला का अपने पति के साथ अक्सर झगड़ा होता था. रोज-रोज के झगड़े और बहस से परेशान होकर उसने अपने पति से तलाक मांगा, लेकिन पति ने महिला को तलाक देने से मना कर दिया. जब पति ने तलाक देने से इनकार कर दिया तो महिला ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार डाला.
आरोपी महिला ने अपने नाबालिग बेटे और अन्य दो लोगों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची. महिला ने अपने बेटे की मदद से करेले के जूस में नींद की गोलियां मिलाकर पति को दे दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी के साथ दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा हत्या की साजिश में शामिल नाबालिग बेटे को किशोर न्यायालय में पेश किया गया. मृतक का नाम सचिन मोरे था.महिला पर पुलिस को हुआ शकमामले का खुलासा तब हुआ जब एक व्यक्ति का शव मिला.
शिनाख्त करने पर पता चला कि उसका नाम सचिन मोरे था. मामले की जांच आगे बढ़ी. मृतक की पत्नी रेशमा मोरे ने हत्या करने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जब उल्वे पुलिस ने उन्हें शव की तस्वीर दिखाई तो रेशमा ने बताया कि यह उसके पति का शव है. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो तोड़-मरोड़कर जवाब देने लगी. उसके व्यवहार से पुलिस को उस पर शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने उस बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर रिकॉर्ड भी निकाले, जहां रेशमा रहती थी.
इसके अलावा, पोस्टमार्टम में सामने आया कि सचिन की हत्या की गई थी.खुद ही कबूल कर लिया जुर्मजब पुलिस ने महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने पति की हत्या की बात कबूल कर ली. पत्नी रेशमा मोरे ने अपने पति सचिन को करेले के जूस में नींद की गोलियां मिलाकर दे दी थीं. इसके बाद उसने अपने दोस्त रोहित टेमघर और रिक्शा प्रथमेश चालक म्हात्रे की मदद से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी. उसने पति के साथ झगड़े और बहस से तंग आकर तलाक मांगा था, लेकिन पति ने उसे तलाक देने से इनकार कर दिया था.
फिर तंग आकर पहले रेशमा ने अपने बेटे को विश्वास में लिया और दो दोस्तों की मदद से अपने पति के जूस में गोलियां मिला दीं.पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तारजब उसकी तबीयत खराब हुई तो महिला ने उसे अस्पताल ले जाने का नाटक किया और उल्वे, नेरुल, कलंबोली, कामोठे, जेएनपीटी और उरण इलाकों में घुमाया और आखिर में जसाई में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास रिक्शा रोककर रेशमा मोरे ने कपड़े से गला घोंटकर अपने पति की हत्या कर दी.
इसके बाद सचिन मोरे का शव वहल क्रीक के पास फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने रेशमा मोरे, उसके दोस्त रोहित टेमकर और रिक्शा चालक प्रथमेश म्हात्रे को गिरफ्तार कर लिया है और नाबालिग को किशोर सुधार गृह में रखा गया है.