सीजी भास्कर, 07 मार्च। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के नौवें दिन CGMSC में रिएजेंट खरीद में हुई गड़बड़ी को लेकर विधायक अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के बीच तीखी बहस हुई।
चंद्राकर ने मंत्री से सवाल पूछे, जिनका जवाब मंत्री दे रहे थे। एक क्षण ऐसा आया जब चंद्राकर ने मंत्री को बीच में ही रोकते हुए कहा, “भाषण मत दीजिए, मेरे सवाल का सीधा जवाब दीजिए।”
मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि गड़बड़ी का पता चलते ही EOW को जांच के लिए सौंप दिया गया है और उन्होंने यह भी कहा कि वह अधिकारियों को सजा नहीं दे सकते। लगभग 10 मिनट तक दोनों के बीच बहस चलती रही।
अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) ने जिस मेडिकल सप्लाई का मुद्दा उठाया, उसमें 380 करोड़ की गड़बड़ी सामने आई है। जानकारी मिली है कि स्वास्थ्य विभाग में बजट न होने के बावजूद कई गुना बढ़ी हुई कीमतों पर मेडिकल मशीनें खरीदी गईं।
दूसरा महत्वपूर्ण मुद्दा प्रधानमंत्री आवास से संबंधित रहा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार के द्वारा दिए गए जवाब से स्पष्ट है कि कांग्रेस सरकार के दौरान आवास बनाए गए, लेकिन सत्ताधारी पक्ष इसे अस्वीकार करता है।
जब पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाए, तो विपक्ष के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। मंत्री विजय शर्मा और भूपेश बघेल एक-दूसरे को तेज आवाज में जवाब देते हुए नजर आए।