सीजी भास्कर, 7 अप्रैल। सनराइजर्स हैदराबाद को IPL 2025 में लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी है। होम टीम को गुजरात ने 7 विकेट से हराया। गुजरात ने लगातार तीसरा मैच जीता है।
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 153 रन का टारगेट गुजरात ने 16.4 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 61 रन की पारी खेली। जबकि शेरफेन रदरफोर्ड 35 रन पर नाबाद लौटे। वॉशिंगटन सुंदर ने 49 रन बनाए। मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिले, जबकि कप्तान पैट कमिंस ने एक विकेट लिया।
गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बनाए। नीतीश कुमार रेड्डी (31 रन) और हेनरिक क्लासन (27 रन) ने इकलौती फिफ्टी पार्टनरशिप की। मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट झटके। प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर को 2-2 विकेट मिले।
हैदराबाद-गुजरात मैच का पूरा स्कोरबोर्ड
मैच के बाद पॉइंट्स टेबल
- गुजरात ने लगातार तीसरा मैच जीता है। टीम के पास 4 मैच के बाद 6 अंक हैं। टाइटंस की टीम दूसरे नंबर पर आ गई है।
- हैदराबाद लगातार चौथा मैच हारी है। 5 मैच के बाद टीम के पास 2 अंक हैं। सनराइजर्स की टीम 10वें स्थान पर है।
टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा। इम्पैक्ट सब : शेरफेन रदरफोर्ड।
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कमिंडु मेंडिस, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट और मोहम्मद शमी। इम्पैक्ट प्लेयर : सिमरजीत सिंह।