सीजी भास्कर, 08 अप्रैल। Uttar Pradesh News: पति सौरभ राजपूत के कत्ल के इल्जाम में मेरठ की जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी मां बनने वाली है. बीते दिन उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया था. मुस्कान की गर्भावस्था की पुष्टि होने पर मृतक सौरभ के परिजन हैरान हैं. मामले में सौरभ के भाई बबलू ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि अगर मुस्कान के पेट में पल रहा बच्चा उनके भाई सौरभ का निकला, तो वे उसे जरूर अपनाएंगे.
बबलू का कहना है कि लेकिन इससे पहले बच्चे का डीएनए टेस्ट कराया जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके कि बच्चा सौरभ का है मुस्कान के प्रेमी साहिल शुक्ला का. बबलू का साफ कहना है कि यह जानना बेहद जरूरी है कि मुस्कान के गर्भ में पल रहा बच्चा सौरभ का है, साहिल का है या किसी तीसरे का.
मालूम हो कि मुस्कान और सौरभ की 6 साल की बेटी है. सौरभ और मुस्कान के परिवार वाले उसपर अपना-अपना दावा जता रहे हैं. जहां सौरभ के परिवार ने बच्ची को सौंपने की मांग की है वहीं, मुस्कान के परिजन बच्ची को किसी भी कीमत पर सौरभ के परिजनों को देने से इनकार कर रहे हैं.
आपको बता दें कि पति सौरभ की हत्या के आरोप में जेल में सजा काट रही मुस्कान का डॉक्टरों की टीम ने परीक्षण किया था, जिसमें उसकी प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. जेल प्रशासन ने मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) को पत्र लिखकर महिला डॉक्टर भेजने का अनुरोध किया था. बीते सोमवार को जिला अस्पताल से महिला डॉक्टरों की टीम जेल पहुंची और मुस्कान का मेडिकल परीक्षण किया गया. जिसके बाद खुद सीएमओ अशोक कटारिया ने मुस्कान की प्रेग्नेंसी कन्फर्म की.
गौरतलब है कि मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या की थी. दोनों ने सौरभ के शव के टुकड़े किए और उन्हें एक ड्रम में सीमेंट के साथ भर दिया. हत्या के बाद दोनों हिमाचल भाग गए थे, जहां जाकर मंदिर में शादी की और हनीमून भी मनाया. हनीमून से लौटते वक्त दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और सौरभ हत्याकांड का खुलासा हुआ.
जेल में अलग-अलग बंद हैं मुस्कान और साहिल
पिछले दिनों खबर आई थी कि जेल में मुस्कान सिलाई सीख रही है, जबकि साहिल खेती का काम सीख रहा है. दोनों ने एक-दूसरे से मुलाकात की इजाजत मांगी थी, लेकिन अब तक वे अपनी शादी का कोई प्रमाण नहीं दे पाए हैं. ऐसे में जेल प्रशासन ने दोनों की मुलाकात की इजाजत नहीं दी. फिलहाल, मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुस्कान की देखरेख की व्यवस्था भी की जा रही है.
जेल प्रशासन का कहना है कि फिलहाल मुस्कान की तबीयत बिल्कुल ठीक है और उसे कोई गंभीर समस्या नहीं है. हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि मुस्कान की हालत जेल में बिगड़ गई है, लेकिन मेरठ जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने इस बात को साफ तौर पर खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि मुस्कान न केवल स्वस्थ है, बल्कि नशे के लक्षण भी अब पूरी तरह समाप्त हो चुके हैं.