सीजी भास्कर, 17 अप्रैल |
इंदौर के सबसे बड़े 60 बिस्तरों वाले सरकारी आयुष (आयुर्वेद) अस्पताल का नया भवन लगभग तैयार हो गया है। साज-सज्जा और मॉडर्न सुविधायुक्त इस नए भवन का शुभारंभ मई में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और इंदर सिंह परमार की उपस्थिति में होगा।
मांगलिया में लगभग 6 करोड़ रुपए की लागत से बने भवन का गुरुवार को जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने निरीक्षण किया। इस भवन का सिविल वर्क पूर्ण हो गया है। अब केवल चिकित्सकीय सुविधाएं और उपकरण स्थापित करने का काम बाकी है। यह भी जल्द ही पूरा हो जाएगा।
मंत्री सिलावट ने अधिकारियों से कहा कि यह मानव सेवा और स्वास्थ्य का एक बड़ा केंद्र है। हमारा फर्ज है कि इस स्थान की महत्ता को देखते हुए इसके रखरखाव पर विशेष ध्यान दें। जनभागीदारी से सुविधाओं का विस्तार करें। उन्होंने आयुष विभाग के डॉक्टरों और स्टाफ से कहा कि अस्पताल में जो भी सुविधाएं बढ़ाना होंगी उसके लिए राज्य शासन द्वारा सभी संभव प्रयास किए जाएंगे।
अस्पताल में मिलेंगी ये सुविधाएं
- अस्पताल में उपचार की सभी आधुनिक सुविधाएं रहेंगी।
- पंचकर्म तथा योग से भी उपचार किया जाएगा।
- डिलीवरी की सुविधा भी होगी।
- अस्पताल में सोनोग्राफी, पेथोलॉजी, एक्स-रे आदि जांच सुविधाएं भी रहेंगी।
मंत्री सिलावट ने दिए यह निर्देश
- अस्पताल का स्टाफ बढ़ाने, नए कामों के लिए प्रस्ताव बनाने का निर्देश।
- अस्पताल परिसर में बगीचा विकसित करने।
- समीप के नाले के सौंदर्यीकरण का निर्देश।
- सीटी स्कैन मशीन भी लगाने के निर्देश।
- अस्पताल में 10 एसी लगाने और एक एम्बुलेंस देने की घोषणा भी की।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डकाच्या का किया निरीक्षण मंत्री सिलावट ने सांवेर क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डकाच्या का भी निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केन्द्र में लैब, मेल वार्ड, फीमेल वार्ड, लेबर रूम, माइनर ओटी/ड्रेसिंग, इंजेक्शन रूम, रजिस्ट्रेशन और रिकॉर्ड रूम, मेडिकल ऑफिसर रूम, ऑफिस रूम, जनरल स्टोर, कोल्ड चैन, पीने के पानी की सुविधा, वेटिंग एरिया आदि के काम किए जाएंगे। मंत्री सिलावट ने कामों को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए।