पहलगाम , 23 अप्रैल 2025:
Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देशभर में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है. इस हमले में करनाल के एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद अब राजनीति में भी उबाल आने लगा है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा (Mahipal Dhanda) ने रोहतक के नेकराम कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान इस हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने न सिर्फ आतंकवादियों की निंदा की, बल्कि मुस्लिम समाज को भी आत्मविश्लेषण की सलाह दी.
ढांडा ने कहा, “अगर इस्लाम में धर्म और जाति पूछकर हत्या करना जायज है, तो यह गलत है. अब समय आ गया है कि मुस्लिम समाज को समझने की जरूरत है कि क्या वह इस विचारधारा के साथ खड़ा है?” उन्होंने कहा कि जो लोग इस्लाम के नाम पर धर्म पूछकर निर्दोषों की हत्या कर रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
यह हमला हिंदू समाज भूलेगा नहीं- ढांडा
उन्होंने हिंदू समाज से आह्वान किया कि वह अब एकत्रित और संगठित हो. उन्होंने कहा “पुलवामा में हमने देखा था कि हमारे जवानों ने चुन-चुन कर आतंकवादियों को मार गिराया था. अब सरकार की सोच और नीति दोनों बदल चुकी हैं. यह हमला हिंदू समाज नहीं भूलेगा.”
ढांडा ने कहा, “अब भारत कमजोर नहीं, बल्कि मजबूत सोच वाला देश है. निर्दयी आतंकवादियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा. आतंकवादी दूर बैठकर घटनाओं को अंजाम देते हैं, लेकिन उन्हें इसका करारा जवाब मिलेगा.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि जो लोग इस्लाम के नाम पर मारे गए, उनके परिवारों के प्रति भी संवेदना है.
करनाल के युवक की हत्या पर बोले क्या बोले महिपाल ढांडा ढांडा?
अपने संबोधन में उन्होंने यह भी कहा कि इस हमले से करनाल के युवक की मौत ने हरियाणा को झकझोर दिया है. यह हमला सिर्फ एक व्यक्ति की जान नहीं ले गया, बल्कि पूरे समाज को एक चेतावनी दे गया है कि अब एकता समय की सबसे बड़ी जरूरत है. मंत्री के इस बयान के बाद राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि यह मुस्लिम समाज के सभी लोगों के खिलाफ नहीं है, बल्कि उन कट्टर विचारधाराओं के खिलाफ है जो धर्म के नाम पर खून बहाने को जायज ठहराते हैं.