Raigad Braking रायगढ़। महिला बाल विकास और खरसिया पुलिस ने महिला शिक्षिका के घर से6 वर्ष की बच्ची का रेस्क्यू किया ! देर रात महिला के घर के बाथरूम से बच्चे को रेस्क्यू किया गया है। महिला बच्ची को मारपीट कर घंटों बाथरूम में कैद कर देती थी।कई दिनों तक महिला बच्चे को खाना भी नहीं देती थी !
Raigad Braking खरसिया के मदनपुर सिंचाई कॉलोनी में रहती महिला थी ! पड़ोसियों की शिकायत के बाद अधिकारी पहुंचे थे !दो माह पूर्व दूसरे जिले से महिला बच्चे को लेकर आई थी. महिला शिक्षिका का नाम आशा अग्रवाल बताया जा रहा है। महिला बाल विकास और खरसिया पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है.