सीजी भास्कर, 8 जून। झांसी में तीन पत्नियां सिंचाई विभाग के दफ्तर पहुंच गई, सभी पत्नियों को अपने पति की मौत के बाद उसकी जगह पर नौकरी चाहिए थी। हैरत वाली बात यह है कि एक ही नौकरी के लिए तीन पत्नियों की डिमांड देखकर दफ्तर में बैठे ऑफिसर भी चकरा गए।आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के झांसी में पति की मौत के बाद तीन पत्नियां नौकरी मांगने के लिए पहुंच गई। तीनों पत्नियां खुद को पहली पत्नी होने का दावा पेश कर रही थीं, ताकि उन्हें मृतक की जगह पर नौकरी मिल सके।
मिली जानकारी के अनुसार एक शख्स सिंचाई विभाग में काम करता था। वह लंबे समय से बीमारी से पीड़ित था नतीजतन फरवरी में इस शख्स की मौत हो गई। पति की मौत के बाद तीन पत्नियां दावेदार के तौर पर दफ्तर पहुंच गईं। जब पति की एक नौकरी पर तीन पत्नियां दावेदार बनीं तो दफ्तर में बैठे अफसर भी चौंक गए। हैरान करने वाली बात है कि तीनों पत्नियों ने मृतक के साथ शादी के डॉक्यूमेंट भी पेश किए हैं। सिंचाई विभाग के अफसर उन सभी डॉक्यूमेंट की जांच में जुट गए हैं।बताया जा रहा है कि माताटीला सिंचाई खंड में वह शख्स संतोष चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के तौर पर नौकरी करता था। संतोष की कैंसर के कारण फरवरी में मौत हो गई।
मौत के बाद अलग-अलग जगह से अलग-अलग समय पर तीन महिलाएं अपने-अपने डॉक्यूमेंट के साथ नौकरी की मांग करने के लिए पहुंच गईं। पहले तालबेहट की रहने वाली क्रांति पहुंची और उसने दफ्तर में सारे डॉक्यूमेंट जमा कर दिए। कुछ दिन बाद भोपाल की सुनीता वर्मा अपने डॉक्यूमेंट के साथ नौकरी की मांग करने के लिए ऑफिस पहुंच गई। माताटीला की रहने वाली युवती ने तो एसडीएम की ओर से जारी किया गया परिवार सर्टिफिकेट भी ऑफिस में सबूत के तौर पर पेश किया है। ऑफिस के कर्मचारियों को महिला ने शादी का कार्ड और फोटो भी दिखाई। कुछ समय बाद एक और महिला पहुंच गई। एक पति की नौकरी पर तीन दावेदार देखकर अफसरों का दिमाग भी चकरा गया कि आखिर मसला क्या है। अब मामले की पड़ताल के लिए अफसर संतोष का रिकॉर्ड खंगालने में जुट कि उसकी पोस्टिंग कहां-कहां पर हुई थी।