23 मई 2025 :
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आतंकियों के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों और सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा है कि नए भारत को कोई छेड़ेगा तो नया भारत किसी को छोड़ता नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उसका आतंक और पाप ले डूबेगा.
अयोध्या में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि भारतीय सेना ने 124 आतंकियों को मौत के घाट उतारा है. सीएम ने कहा कि आतंकवाद को पनपाने वाला पाकिस्तान ज्यादा दिन नहीं रह पाएगा. 75 वर्ष बहुत जी लिया पाकिस्तान. पाकिस्तान ने हमारे निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर मारा. इसके बाद भारत के जवाबी कार्रवाई में आतंकियों को मारा गया.ये आतंकवाद पाकिस्तान को ही ले डूबेगा ज्यादा दिन नही बचे हैं. अब पाकिस्तान का अस्तित्व कृत्रिम है.कृत्रिम चीज का ज्यादा जीवन नही होता.
धर्म के खिलाफ हम कुछ स्वीकार नहीं- सीएम
उन्होंने कहा कि देश और धर्म के खिलाफ कुछ भी स्वीकार नहीं करेंगे. हमारे मठ -मंदिर, पूज्य संत जन सनातन धर्म के आधार हैं, इनका सम्मान होना चाहिए. इनके गौरव और गरिमा के खिलाफ कोई भी आक्रमण स्वीकार नहीं है.
बता दें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में ‘श्री हनुमत कथा मंडपम’ का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘मैं श्री हनुमान गढ़ी मंदिर के पीठासीन और सभी पदों से जुड़े हुए संतों का अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने एक-एक पाई को बचाते हुए इस कथा मंडप के बारे में सोचा क्योंकि अयोध्या धाम में अब जो भी आता है, कुछ जगहों पर जाने में वह कभी चूकता नहीं. श्री राम जन्मभूमि, श्री हनुमान गढ़ी में और सरयूं नदी के घाट पर. अक्सर इस बारे में चर्चा होती थी कि हनुमानगढ़ी का भी अपेक्षित विकास होना चाहिए.’