23 मई 2025 :
Jammu Kashmir News: जम्मू के किश्तवाड़ जिले के छात्रू इलाके में गुरुवार को शुरू हुआ ऑपरेशन शुक्रवार को भी जारी है. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना के जवान ने देश के नाम सर्वोच्च बलिदान दिया है. गुरुवार तड़के जम्मू के किश्तवाड़ के सिंहपुरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद यहां के घने जंगलों और पहाड़ों में छुपे आतंकियों को ढूंढने के लिए शुक्रवार को भी सर्च ऑपरेशन जारी रहा.
शुक्रवार सुबह सूरज की पहली रोशनी के साथ ही इस इलाके को घेर कर बैठी सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और सैनिक बलों के जवानों ने इन जंगलों को चप्पे चप्पे से खंगालने के लिए सर्च एंड डिस्ट्रॉय ऑपरेशन शुरू किया. इससे पहले गुरुवार देर शाम जम्मू-कश्मीर पुलिस के डायरेक्टर जनरल ने DGP ने छात्रू में मुठभेड़ स्थल का दौरा किया.
बड़ा आतंकवाद विरोधी अभियान चल रहा
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक, नलिन प्रभात ने गुरुवार को किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा-छात्रू इलाके का दौरा किया, जहां एक बड़ा आतंकवाद विरोधी अभियान चल रहा है. यह अभियान जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG), भारतीय सेना और CRPF सहित अन्य अर्धसैनिक बलों से संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है.
इस दौरे में DGP के साथ IGP जम्मू जोन भीम सेन टूटी और DIG डीकेआर रेंज श्रीधर पाटिल भी थे, और उन्होंने अभियान का नेतृत्व कर रहे अधिकारियों के साथ जमीनी हालात और रणनीति की व्यापक समीक्षा की. पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह, एक संक्षिप्त गोलीबारी हुई, जिसके बाद छिपे हुए आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया.
DGP ने घने जंगलों और पहाड़ी इलाकों का दौरा किया
SSP किश्तवाड़ नरेश सिंह, पुलिस, सेना और CRPF के अन्य अधिकारी मुठभेड़ स्थल पर डेरा डाले हुए हैं ताकि छिपे हुए आतंकवादियों को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए बलों के बीच प्रभावी समन्वय सुनिश्चित किया जा सके. DGP ने व्यक्तिगत रूप से घने जंगलों और पहाड़ी इलाकों का दौरा किया, तैनात कर्मियों का हौसला बढ़ाया और यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए कि इसमें शामिल सभी आतंकवादियों से सख्ती से निपटा जाए और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाए.