सीजी भास्कर, 27 मई। दुर्ग ब्लाक के ग्राम थनौद निवासी हेमंत हरमुख (पप्पू) का हैदराबाद में आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज 27 म्ई दिन मंगलवार की सुबह 11 बजे शिवनाथ नदी दुर्ग स्थित मुक्तिधाम में किया जायेगा।
वे थनौद (वर्तमान पंचशील नगर दुर्ग) निवासी स्व अर्जुन सिंह हरमुख श्रीमती कांती देवी हरमुख के छोटे सुपुत्र, राजू हरमुख के भाई व श्रीमती भुनेश्वरी, रूपु, डिलेश्वरी के छोटे भाई थे।