सीजी भास्कर, 27 मई। पंजाब के अमृतसर से धमाके की बड़ी खबर सामने आई है। मजीठा रोड बाईपास के पास मंगलवार (27 मई) सुबह जोरदार ब्लास्ट (Amritsar Blast) हो गया जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। विस्फोट में जिसकी मौत हुई वही व्यक्ति बम रखने आया था। इस दौरान बम फट गया और उसके हाथ-पैर उड़ गए।
धमाका इतना भीषण था कि आवाज सुनते ही हर तरफ चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और शख्स को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, कुछ देर बाद खबर आई कि उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि शख्स आतंकवादी संगठन का सदस्य था।
‘मृतक आतंकवादी संगठन का सदस्य’ (Amritsar Blast)
मजीठा बाईपास रोड पर हुए धमाके (Amritsar Blast) पर डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह ने बताया कि जो व्यक्ति जख्मी हुआ था, उसकी मौत हो गई है। यह व्यक्ति आतंकवादी संगठन का ही सदस्य है। यह विस्फोटक सामग्री को लेने आया था।
हमने पुराने जितने भी ब्लास्ट से संबंधित मामलों की जांच की है उनमें यही बात सामने आती थी कि ये लोग विस्फोटक सामग्री किसी खाली जगह रख देते थे और कोई दूसरे व्यक्ति उसे वहां से उठा लेता था और आगे किसी घटना को अंजाम देता था। ये व्यक्ति संभवत बब्बर खालसा का सक्रिय सदस्य होगा। जांच की जा रही है।