सीजी भास्कर, 31 मई : केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को रायपुर महालेखाकार कार्यालय में कार्यरत संजय आचार्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज (CG Corruption News) किया है। यह कार्रवाई आचार्य के बंगले सहित तीन स्थानों पर छापेमारी के बाद की गई। तलाशी के दौरान एजेंसी को आचार्य की पत्नी और बेटे के नाम पर 3.32 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति मिली, जो उनकी आय से अधिक है। इसके अलावा, कई संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
एजेंसी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, संजय कुमार आचार्य महालेखाकार कार्यालय रायपुर में वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध आय (CG Corruption News) अर्जित की है। इस धन को उन्होंने अपने रिश्तेदारों और करीबी लोगों के नाम पर विभिन्न स्थानों पर निवेश किया है। आचार्य 1 जनवरी 2013 से 31 मार्च 2025 तक विभाग में कार्यरत रहेंगे।
सीबीआई ने आचार्य पर आरोप लगाया है कि इस अवधि के दौरान उन्होंने बड़े पैमाने पर अवैध धन अर्जित किया। प्रारंभिक जांच में उनकी पत्नी और बेटे के नाम पर 3 करोड़ 32 लाख 93,298 रुपये की संपत्ति का पता चला है, जिसमें आभूषण, वाहन, भूमि, मकान और अन्य क्षेत्रों में किए गए निवेश शामिल हैं।