सीजी भास्कर, 31 मई : बंगाल में पारिवारिक विवाद में शनिवार सुबह देवर ने अपनी भाभी की धारदार हथियार से सिर काटकर हत्या (Psychological Crime West Bengal) कर दी और उसका कटा हुआ सिर हाथ में लेकर खुलेआम सड़क पर घूमता रहा। खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित देवर एक हाथ में खून से सना हथियार और दूसरे हाथ में अपनी भाभी का कटा सिर लेकर खुद ही थाने पहुंच गया।
पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। वीभत्स घटना कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना जिले के बासंती थाना क्षेत्र की है। आरोपित देवर का नाम बिमल मंडल है, मृतका का नाम सती मंडल था, वह बिमल के बड़े भाई की पत्नी थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपित सुबह सड़क पर एक हाथ में खून से सना हथियार और दूसरे हाथ में कटा हुआ सिर लेकर घूमता नजर आया, जिसे देख लोग भयभीत हो (Psychological Crime West Bengal)गए। घटना को अंजाम देने के बाद वह स्थानीय मंदिर के पास कुछ देर रुका और वहां हथियार लहराता रहा। किसी की उसे रोकने की हिम्मत नहीं हुई।
राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। इसी बीच आरोपित बिमल खुद ही थाने पहुंच गया। पुलिस उससे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर उसने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया। घटना के पीछे की असली वजह अब तक सामने नहीं आई है।
शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि पेड़ से आम तोड़ने को लेकर भाभी से विवाद शुरू हुआ था जिसके बाद गुस्से में आकर उसने घटना को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, जब आरोपित थाने पहुंचा तो उसके चेहरे पर किसी तरह का पछतावा नहीं (Psychological Crime West Bengal)दिखा। मालूम हो कि इससे पहले हुगली में एक युवक ने प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने से नाराज होकर प्रेमिका के शरीर के कई टुकड़े कर दिए थे।