सीजी भास्कर, 01 जून : छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित ₹2000 करोड़ के शराब घोटाले की जांच कर रही एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को एक और बड़ी सफलता मिली है। एजेंसी ने इस घोटाले के प्रमुख आरोपियों में शामिल शराब कारोबारी विजय भाटिया (ACB Raid Chhattisgarh) को दिल्ली से हिरासत में लिया है। गिरफ्तारी के बाद कारोबारी को फ्लाइट से रायपुर लाया गया, जहां ACB की टीम उनसे विस्तृत पूछताछ करेगी।
रविवार सुबह ACB की टीम ने दिल्ली स्थित भाटिया के ठिकाने पर छापा मारा (ACB Raid Chhattisgarh) और उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ और सबूतों की पड़ताल के लिए कारोबारी को रायपुर लाया गया है। ACB के अनुसार, विजय भाटिया से पूछताछ के दौरान घोटाले में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान और नई कड़ियाँ सामने आने की संभावना है।
गिरफ्तारी के साथ ही ACB की अलग-अलग टीमों ने रायपुर और दुर्ग समेत विजय भाटिया (ACB Raid Chhattisgarh) से जुड़े कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। सुबह से ही दस्तावेजों की जांच और सबूत जुटाने की कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में एसीबी के 6 से अधिक वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
क्या है शराब घोटाले का मामला (ACB Raid Chhattisgarh)
यह घोटाला वर्ष 2019 से 2022 के बीच का है, जब सरकारी शराब दुकानों के जरिये अवैध रूप से नकली होलोग्राम और बिना रसीद शराब की बिक्री कर राज्य को भारी राजस्व नुकसान पहुंचाया गया। प्रारंभिक जांच में इस घोटाले का आंकड़ा ₹2000 करोड़ से अधिक बताया गया है। इसमें कारोबारी, सरकारी अधिकारी और अन्य प्रभावशाली नाम शामिल हैं।