सीजी भास्कर, 14 जून। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं।
अब पता चला है कि वारदात के बाद सोनम शिलॉन्ग से भागकर इंदौर आई. फिर यहां से वाराणसी गई। वाराणसी बस स्टैंड से सोनम गोरखपुर जाने वाली बस में बैठी थी। इस दौरान सोनम के साथ दो और लोग भी मौजूद थे।
हालांकि, ये लोग गिरफ्तार आरोपियों में से नहीं हैं। इस बात का खुलासा गाजीपुर की एक युवती उजाला यादव ने किया है। युवती का दावा है कि वह भी उसी बस में थी, जिसमें सोनम बैठी थी। उसने राजा रघुवंशी के भाई सचिन को फोन कर इस बात की जानकारी दी है।
उजाला ने बताया कि सोनम वाराणसी अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड से गोरखपुर जाने वाली बस में बैठी थी, इसी दौरान नंदगंज में वह उतर गई. नंदगंज से कुछ ही दूरी पर गाजीपुर है।
जब वह बस में बैठने के लिए आई थी, उस समय उसके साथ दो युवक भी मौजूद थे, जो युवती को बस स्टैंड पर छोड़ने के लिए आए हुए थे। फिलहाल वो दो लोग कौन हैं, यह रहस्य बना हुआ है।
राजा के भाई सचिन ने की ये मांग
राजा के भाई सचिन का कहना है कि संभवत: राज कुशवाहा जिस तरह से गाजीपुर के आसपास का रहने वाला है, तो निश्चित तौर पर वे उसी के परिवार वाले होंगे।
अब इस पूरे मामले में शिलांग पुलिस को जांच पड़ताल करनी चाहिए। साथ ही उजाला यादव ने मृतक राज रघुवंशी के भाई सचिन को इस बात की भी जानकारी दी कि वह मेरे बगल में ही बैठी थी।
जब मैं राजा रघुवंशी से संबंधित मौत की खबरों की इंस्टाग्राम पर रिल्स देख रही थी तो वो मुझ पर गुस्सा हो गई थी। इस तरह की रिल्स नहीं देखने की बात कही थी।
जींस-टीशर्ट पहने हुए थी सोनम
उजाला के मुताबिक, बस में सोनम पूरी तरीके से मुंह को छुपाए हुए थी. वो जींस और टीशर्ट पहने हुए थी। वो नॉर्मली बैठी थी, लेकिन किसी से कोई बात नहीं कर रही थी।
उजाला यादव का कहना है कि वह खुद लखनऊ से अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान उसने भी वाराणसी स्टैंड से बस पकड़ा था। बस में ही उससे सोनम की मुलाकात हुई थी।
उजाला का दावा है कि यदि मौके का उस दिन का सीसीटीवी फुटेज निकाला जाए, तो पूरी सच्चाई पता चल जाएगी।
11 मई को हुई थी शादी
इसी साल 11 मई को सोनम और राजा की शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों हनीमून मनाने शिलॉन्ग गए, जहां पर उसकी हत्या कर दी गई. (Raja Raghuvanshi Murder Case) वारदात की मास्टरमाइंड सोनम थी। हालांकि, पुलिस ने सोनम, उसके प्रेमी राज और अन्य तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।