सीजी भास्कर, 24 जून। दुर्ग के गया नगर इलाके में बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने पर कल शाम से शुरू हुआ हंगामा रूकने का नाम नहीं ले रहा है। कल रात हल्का बेंत प्रहार कर भीड़ को पुलिस ने तितर बितर कर शांति व्यवस्था बहाल करने लोगों से अपील भी की लेकिन आज सुबह हिंदूवादी संगठनों ने कलेक्टोरेट का घेराव कर दिया। प्रदर्शन में हिंदू युवा मंच और राष्ट्रीय बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्टोरेट परिसर में घुस कर अपना विरोध दर्ज करवाया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जिहादी मानसिकता के लोग छत्तीसगढ़ में इस तरह के लगातार कार्य कर रहे हैं, हम उसका विरोध करते हैं। पुलिस प्रशासन को चाहिए वो इस तरह के मुद्दे को लेकर तत्काल कार्रवाई करे, अगर ऐसा नहीं हुआ तो विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, सकल हिंदू समाज को एकत्र कर पूरे दुर्ग को बंद करा प्रदर्शन किया जाएगा।
आपको बता दें कि आज सुबह राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहले इंदिरा मार्केट में इकट्ठा हुए और रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचे और विरोध दर्ज करवाया। इससे पहले कल रात भी जमकर बवाल हुआ था। हिंदू संगठनों ने इसे विशेष समुदाय के लोगों की करतूत बताते हुए देर रात कोतवाली थाने का घेराव किया। विरोध इतना बढ़ गया कि उन्हें शांत कराने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।इस मामले में पुलिस का कहना है कि एक कुत्ता मरे हुए बछड़े का सिर ले आया था। गया नगर पानी टंकी के पास कुछ लोग बैठे थे। उन्होंने देखा कि कल सुबह एक कुत्ता बछड़े का सिर उठाकर ले जा रहा है। इसे लेकर आपस में चर्चा भी की कि कुत्ता बछड़े का सिर ले जा रहा है। वो जरूर इसे बस्ती में कहीं छोड़ेगा। लोग बछड़े का कटा सिर देखेंगे तो बवाल हो सकता है। बस्ती के लोगों ने बताया कि उनके घर से थोड़ी दूर पर एक खाली जगह है वहां पर लोग मरे हुए जानवरों को फेंकते हैं और फिर उसे काटकर उसका चमड़ा और हड्डी को भी निकालते हैं। वहीं कुत्तों का झुंड भी रहता है। टंकी के पास प्रिंस कसेर को एक गो वंशीय सिर मिला है। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने देखा कि बड़ी संख्या में लोग गोवंशीय सिर को पटेल चौक में रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस के समझाने के बाद भी जब वो नहीं माने तो पुलिस ने सिर को अपने कब्जे में ले लिया। मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। इसके बाद भी प्रदर्शनकारी उग्र हो रहे थे, जब वो तोड़फोड़ पर उतारू हो गए तो पुलिस ने उन्हें शांत करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया है।
एएसपी भिलाई सुखनंदन राठौर का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और बछड़े के सिर को लैब टेस्ट के लिए भेजा गया है। इसके बाद मामला सिद्ध होने पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। लोगों को आश्वासन दिया गया है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और इसकी विवेचना शुरू कर दी गई है। इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है।वहीं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल नेताओं ने बताया कि संगठन को सूचना मिली थी कि गौ माता के बछड़े का सिर मिला है गिरधारी नगर पानी टंकी के पास। उस सिर को देखकर ऐसा लग रहा है कि उसका सिर काटा गया है। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो देखा कि उस सिर को कुत्ता उठाकर लाया है लेकिन जब सिर को देखा गया तो सिर में कहीं पर भी कुत्ते के काटने के निशान नहीं हैं। किसी ने नाले में उसको काटकर फेंका है और कुत्ता नाले से उसे उठाकर ले आया है। कुछ लोग छत्तीसगढ़ में इस तरह के कार्य कर रहे हैं। हम उसका विरोध करते हैं। पुलिस प्रशासन को चाहिए वो ऐसे गंभीर मुद्दे को लेकर तत्काल कार्रवाई करे, अगर ऐसा नहीं हुआ तो सकल हिंदू समाज को एकत्र कर पूरे दुर्ग को बंद करा प्रदर्शन किया जाएगा।