MP News: मध्य प्रदेश की आदिवासी मामलों की मंत्री संपतिया उइके पर बड़ा आरोप लगा है. मंत्री सम्पतिया उइके पर आरोप है कि उन्होंने जल जीवन मिशन में उन्होंने 1000 करोड़ रुपये का कमीशन लिया है. ये शिकायत पूर्व विधायक किशोर समरीते ने की है. उन्होंने 12 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री को चिट्ठी भेजकर पूरे मामले की जानकारी दी.
शिकायत के बाद अब लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जांच शुरू कर दी है. प्रमुख अभियंता संजय अधवान ने सभी मुख्य अभियंताओं को सात दिन में रिपोर्ट देने को कहा है. पत्र में बताया गया है कि केंद्र सरकार ने राज्य को दिए गए 30 हजार करोड़ की जांच करने के लिए कहा है.इसके साथ ही मंत्री और मंडला के एक इंजीनियर की संपत्ति की जांच के भी आदेश दिए गए हैं.
विपक्ष ने की इस्तीफे की मांग
इस पूरे मामले को लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है. विपक्ष के उप नेता हेमंत कटारे ने कहा कि मंत्री पर गंभीर आरोप हैं. जब तक जांच चले, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जांच सीबीआई से होनी चाहिए और कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे कोर्ट भी जाएंगे और विधानसभा में मुद्दा उठाएंगे. वहीं इस घोटाले ने सरकार को मुश्किल में डाल दिया है. अब देखना होगा कि जांच में क्या निकलकर सामने आता है.